पुण्यतिथि पर कार्यक्रम : समस्तीपुर ने याद किया समाजवादी नेता को
तापमान लाइव ब्यूरो
25 दिसम्बर 2024
Samastipur : समस्तीपुर जिला राजद (RJD) के पूर्व अध्यक्ष समाजवादी नेता रामजपित राय ((Socialist leader Ramjapit Rai)) की 23वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनायी गयी. समस्तीपुर में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर हसनपुर (Hasanpur) के पूर्व राजद विधायक सुनील कुमार पुष्पम (Sunil Kumar Pushpam) ने रामजपित राय को गरीबों का मसीहा, सामाजिक न्याय का मजबूत स्तम्भ (Messiah of the poor, strong pillar of social justice) बता श्रद्धा सुमन अर्पित किये. उनका कहना रहा कि रामजपित राय ने जीवन का क्षण-क्षण व शरीर का कण-कण गरीबों के कल्याण (Welfare of the Poor) व राष्ट्र के विकास (Development of the Nation) को समर्पित कर दिया.
जननेता बताया
समस्तीपुर नगर निगम (Samastipur Municipal Corporation) के उपमहापौर रामबालक पासवान (Rambalak Paswan) ने कहा कि वह एक निर्भीक पत्रकार , कवि, लेखक, साहित्यकार, ओजस्वी वक्ता, गरीबो के मसीहा और महान समाजवादी नेता थे. भाकपा-माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने उन्हें जननेता बताया. उनके मुताबिक लोग उन्हें प्यार से भाई जी (Bhaee Jee) कहकर बुलाते थे. वह लोंगो के लिए हमेशा उपलब्ध रहते थे.
इन सबने संबोधित किया
श्रद्धांजलि सभा को हसनपुर के राजद विधायक (RJD MLA) पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) की विधायक प्रतिनिधि विभा देवी (Vibha Devi), राजद के स्थानीय वरिष्ठ नेता चंद्रिका प्रसाद सिंह, कम्युनिस्ट नेता सुरेंद्र कुमार मुन्ना, जिला राजद के प्रधान महासचिव विपिन सहनी, जिला राजद के वरीय उपाध्यक्ष चंद्रिका सिंह, खानपुर के प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी (Sunny Hazari), राजद के प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सहनी, समाजसेवी डाo ज्ञानेन्द्र, मोहिउद्दीननगर के प्रखंड प्रमुख जवाहर लाल राय, वरीय महिला नेता उर्मिला देवी आदि ने भी संबोधित किया.
धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह ‘मुन्ना’ (Surendra Kumar Singh ‘Munna’) एवं धन्यवाद ज्ञापन समस्तीपुर जिला राजद की अध्यक्ष पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती (Roma Bharti) ने किया.
#Tapmanlive