ज्योतिष शास्त्र : बदलेगी शनिदेव की चाल, खुल जायेंगे इन तीन राशियों के जातकों के भाग्य !
तापमान लाइव ब्यूरो
14 दिसम्बर 2024
News Delhi : ज्योतिष शास्त्र में क्रूर ग्रह के रूप में वर्णित और नवग्रह में सबसे धीमी गति से चलने वाले शनि को कर्मफलदाता की मान्यता मिली हुई है. ऐसा माना जाता है कि जातकों को वह उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. एक राशि में शनिदेव (Shanidev) करीब ढाई साल तक रहते हैं. राशि के साथ-साथ एक निश्चित अवधि के बाद वह नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक 2025 में इनकी चाल बदलने वाली है. दिसंबर 2024 के अंत में यह गुरु के नक्षत्र पूर्वा भाद्रपद में प्रवेश करेंगे.
धन लाभ, पदोन्नति और अच्छी सेहत
शनिदेव के चाल बदलने से इन तीन राशियों के जातकों के भाग्य अप्रत्याशित धन लाभ, पदोन्नति और अच्छी सेहत के रूप में खुल जा सकते हैं. पंचांग (Panchang) बताता है कि शनि पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में 27 दिसंबर 2024 को रात 10 बजकर 42 मिनट पर प्रवेश कर जायेंगे और इसी नक्षत्र में 28 अप्रैल 2025 तक रहेंगे. यह नक्षत्र आकाश में मौजूद 27 नक्षत्रों में से 25वां नक्षत्र है. इस नक्षत्र के स्वामी गुरु हैं. राशि कुंभ (Kumbh) और मीन (Meen) है. इस नक्षत्र को काफी भाग्यशाली माना जाता है. आइये, जानते हैं कि शनिदेव के इस रूप में चाल बदलने से किन राशियों के जातकों का भाग्योदय हो सकता हैं.
पूरे होंगे रुके काम
मेष राशि : शनि के पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में जाने से मेष राशि के जातकों के लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे. आकस्मिक धन लाभ के भी योग हैं. दीर्घ काल से चली आ रही चुनौतियों से निजात मिल सकती है. गुरु की कृपा से धन-धान्य में बढ़ोतरी हो सकती है. नौकरी ढूंढ रहे जातकों को सफलता मिल सकती है. इसके अलावा कोई बड़ी खुशखबरी भी मिल सकती है. स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है. व्यापार में खूब मुनाफा मिल सकता है.
ये भी पढ़ें :
धर्म – कर्म : बड़ा महत्व है खरमास में पूजा-पाठ का , खत्म हो जाती है नकारात्मकता !
विवाह पंचमी : जानिये, क्यों नहीं करते हैं लोग इस तिथि को शादी!
बिल्कुल आसान : फलों से लाद दे सकती है नींबू के पौधे को सरसों की खली
ला सकता है जीवन में खुशियां
मकर राशि : शनि का पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में जाना मकर राशि के जातकों के जीवन में खुशियां ला सकता है. लंबे समय से अटका काम पूरा हो जा सकता है. रुका धन भी प्राप्त हो जा सकता है. कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी सफलता मिल सकती है. लंबे समय से चली आ रही बीमारी से निजात मिल सकता है. मानसिक तनाव खत्म हो जा सकता है. व्यापार के मामले में खुद के द्वारा बनायी गयी रणनीति काम आ सकती है. खूब धन लाभ हो सकता है. नौकरी के नये अवसर मिल सकते हैं. वेतन वृद्धि के साथ धन लाभ के भी योग हैं.
व्यापार में लाभ मिलने के योग
कन्या राशि : पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने के बाद मकर राशि में शनिदेव छठे भाव में रहेंगे. इससे इस राशि के जातकों को खूब लाभ मिल सकता है. नयी नौकरी ढूंढ रहे जातकों को सफलता मिल सकती है. व्यापार में भी लाभ मिलने के योग हैं. अन्य तरह की खुशियां मिल सकती हैं. बेरोजगारों को भी नौकरी मिल सकती है. संतान जनित समस्याएं समाप्त हो जा सकती हैं.
(यह आस्था और विश्वास की बात है. मानना और न मानना आप पर निर्भर है.)
#Tapmanlive