तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

अध्यक्ष ने बेच दी जिला परिषद की जमीन!

शेयर करें:

राजेश कुमार
18 जुलाई, 2021

बाढ़ (पटना). बाढ़ में उस दिन भारी हंगामा होते-होते रह गया. धोती खुलने से बच गयी. हुआ यह कि शनिवार 17 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ के डाकबंगला परिसर में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत निर्मित सामुदायिक भवन का वर्चुअल उद्घाटन कर रहे थे. इस अवसर पर पटना में उनके साथ क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी थे. बाढ़ में उद्घाटन स्थल पर विधान पार्षद नीरज कुमार, क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू, पूर्व विधान पार्षद रामचन्द्र भारती, पटना जिला परिषद की अध्यक्ष अंजु देवी, उपाध्यक्ष ज्योति सोनी, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह समेत कई गण्यमान्य मौजूद थे. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इसी बीच पूर्व विधान पार्षद रामचन्द्र भारती ने जिला परिषद अध्यक्ष अंजु देवी पर कटाक्ष करते हुए उनकी कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया. यह सवाल विवाद का रूप लेता इससे पहले नीतीश कुमार ने हस्तक्षेप कर उसे बेमतलब का बता दिया. रामचन्द्र भारती को भी ऐसे आरोप लगाने से बचने को कहा. मामला तत्काल ठंडा पड़ गया. लेकिन, जिला परिषद अध्यक्ष अंजु देवी पूर्व विधान पार्षद के आरोप से तिलमिला उठीं. पर, इतना धैर्य अवश्य रखीं कि तुरंत उबल नहीं पड़ीं. समारोह के दौरान खामोश रहीं. लेकिन, आयोजन के आखिरी क्षण में अचानक आपे से बाहर हो गयीं. दोनों के बीच कहा-सुनी और नोंक-झोंक होने लगी. अंजु देवी के तेवर को देखते हुए रामचन्द्र भारती गाड़ी में बैठ निकल पड़े. अंजु देवी गुस्से में इस कदर उफना रही थीं कि उन्होंने उनकी गाड़ी रोकने तक का भी प्रयास किया. गाड़ी के साथ-साथ वह दौड़ने लगीं. संयोग ही कहेंगे कि रामचन्द्र भारती की गाड़ी तेज रफ्तार से निकल गयी, अन्यथा उन्हें किस हालात से गुजरना पड़ता इसका सहज अंदाज लगाया जा सकता है. दरअसल रामचन्द्र भारती ने अपने संबोधन में अंजु देवी पर जिला परिषद की जमीन बेचने का आरोप मढ़ दिया था.

अपनी राय दें