आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा का चरित्र निर्माण शिविर
तापमान लाइव ब्यूरो
02 अप्रैल 2025
SITAMARHI : आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा, बिहार के तत्वावधान में डीएवी पब्लिक स्कूल रून्नीसैदपुर (Runnisaidpur) में त्रिदिवसीय चरित्र निर्माण शिविर का बुधवार को शुभारंभ हुआ. सशस्त्र सीमा बल, सीतामढ़ी के कमांडेंट गिरीश चन्द्र पांडेय ने मुख्य अतिथि के रूप में इसका उद्घाटन किया. आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा के प्रधान एवं डीएवी पब्लिक स्कूल बिहार प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी शशिकांत झा ने अध्यक्षता की. कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School) बिहार प्रक्षेत्र- B एवं G के सभी विद्यालयों के लगभग सात सौ प्रतिभागी छात्र-छात्राओं एवं उनके कार्यक्रम सहयोगी शिक्षकों व प्राचार्यों की सक्रिय सहभागिता रही.
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल बिहार प्रक्षेत्र-बी की सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी शांति सिंह एवं नीरज कुमार सिंह, बिहार प्रक्षेत्र-जी के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी रामाशीष राय, अनिल कुमार सिंह, सविता, प्राचार्य रमेश चन्द्र शर्मा, आलोक कुमार, प्रणव कुमार, स्निग्धा स्नेहा, बी के साहू, मुरारी पाठक, रणधीर कुमार आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की संयोजक प्राचार्य पूनम शर्मा थीं.
#Tapmanlive