टेस्ट क्रिकेट : बुमराह की बादशाहत से हर्षित भारत
तापमान लाइव ब्यूरो
29 नवंबर 2024
New Delhi : ऐसा पहली बार नहीं हुआ. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी का कमाल दिखा शीर्ष पर पहले भी रह चुके हैं. पर, इस बार उन्होंने जिस काबिलियत से यह स्थान पाया है उससे भारतीय क्रिकेटप्रेमी (Indian cricket fan) हर्षित हैं. हर्षित होने का कारण यह है कि आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वर्तमान टेस्ट शृंखला के पहले मैच में जसप्रीत बुमराह ने गजब की गेंदबाजी (bowling) की. पर्थ (Perth) के मैदान में आठ विकेट चटखा उन्होंने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में बड़ी भूमिका तो निभायी ही, टेस्ट क्रिकेट (test cricket) में विश्व का नम्बर वन गेंदबाज के तौर पर अपनी बादशाहत (Badashahat) भी कायम कर ली. पर्थ टेस्ट में उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ (player of the match) के खिताब से भी नवाजा गया.
चौथे स्थान पर अश्विन
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की गेंदबाजी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाद कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) दूसरे नंबर पर आ गये हैं. तीसरे नंबर पर जोश हेजलवुड (hazelwood) तो चौथे नंबर पर अपने आर अश्विन (R Ashwin) बरकरार हैं. श्रीलंका (Sri Lanka) के प्रभात जयसूर्या (Prabhat Jayasuriya) नंबर पांच की जगह पाने में सफल रहे हैं. गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह इससे पहले फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट शृंखला के दौरान नंबर वन गेंदबाज बने थे.
यशस्वी जायसवाल का कमाल
भारत के लिए हर्ष की बात यह भी है कि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने तो बादशाहत कायम की ही उद्घाटक भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भी टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में कमाल कर दिया .यह जानकर हर भारतीय क्रिकेटप्रेमी को खुशी होगी कि यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो पर पहुंच गये. पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 161 रन की पारी खेलकर उन्होंने विश्व क्रिकेट जगत को चौंका दिया . इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रेटिंग 825 हासिल करने में भी सफल हो गये. बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में इस समय पहले नंबर पर जो रूट हैं. तीसरे नंबर पर केन विलियमसन, चौथे नंबर पर इंग्लैंड के हैरी बरूक और पांचवे नंबर पर डेरिल मिचेल बने हुए हैं. भारत के ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नंबर छह और विराट कोहली नम्बर तेरह पर हैं.
#tapmanlive