तमन्ना भाटिया : ठुकरा रही थीं ‘आज की रात’
सत्येन्द्र मिश्र
30 नवम्बर 2024
MUMBAI : रजनीकांत (Rajnikant) की फिल्म ‘जेलर’ में ‘कावाला’ और अमर की फिल्म ‘स्त्री 2’ में ‘आज की रात’ सुपरहिट आइटम सॉन्ग से सुर्खियां बटोरने से अघा नहीं रहीं अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tammana Bhatia) की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गयी है. इस फिल्म में उनके साथ जिमी शेरगिल (Jimmi Shergil) और अविनाश तिवारी (Avinash Tiwari) हैं. तमन्ना भाटिया फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. इसी दरमियान उन्होंने रहस्य खोला कि वह ‘स्त्री 2’ में ‘आज की रात’ आइटम सॉन्ग नहीं करना चाहती थीं. उन्होंने इसकी कुछ खास वजह बतायी. फिर तैयार क्यों और कैसे हो गयीं, इसका भी खुलासा किया.
जानिये, क्या कहती हैं
मीडिया में जो बातें आयी हैं उसके मुताबिक तमन्ना भाटिया ने ‘आज की रात’ (Aaj Ke Rat) आइटम सॉन्ग के लिए ‘हां’ बोलने में काफी वक्त लगाया था. तमन्ना भाटिया के अनुसार उन्हें यह निर्णय करने में समय लगा कि ‘आज की रात’ करना चाहिए या नहीं, क्योंकि उसी दौरान ‘कावाला’ आइटम सॉन्ग रिलीज हुआ था. उन्हें ऐसा लग रहा था कि ‘कावाला’ में उन्होंने अपना बेस्ट नहीं दिया था. उसे वह और बेहतर तरीके से कर सकती थीं.
बेहतर के लिए हामी भर दीं
तमन्ना भाटिया के मुताबिक इसी उधेड़बुन में जब ‘आज की रात’ का ऑफर आया तो वह सोच में पड़ गयीं. तब ‘स्त्री 2’ के डायरेक्टर अमर (Amar) ने उन्हें फिल्म की पूरी कहानी बतायी. उन्होंने कहा कि शमा की तरह उन्हें नाचना है. यह भी बताया कि फिल्म में वह एक किरदार निभा रही हैं, यह सिर्फ एक और गाना नहीं होने वाला है. अमर की बात सुनने के बाद तमन्ना भाटिया को लगा कि इस गाने को वह ‘कावाला’ से अलग तरह से कर सकती हैं तो उन्होंने हामी भर दी.
#Tapmanlive