तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

वास्तु शास्त्र : करने दीजिये कबूतरों को बालकनी गंदा…उसी में है तरक्की का नुस्खा!

शेयर करें:

तापमान लाइव ब्यूरो
02 दिसम्बर 2024

नयी दिल्ली : कबूतर (Pigeon) घर की बालकनी को गंदा कर देता है. इससे लोग चिढ़ जाते हैं. ऐसा स्वाभाविक है. पर, शास्त्रों में कबूतर का घर आना-जाना शुभ माना जाता है. इसमें तरक्की का नुस्खा छिपा रहता है. यह भी कहा जाता है कि कबूतर के पंख घर में रखने से कर्ज से मुक्ति मिल जाती है. धन की कमी जनित परेशानियों से भी छुटकारा मिल जाता है.

परेशानियां नहीं होतीं
हर किसी के आसपास ऐसी कई चीजें होती हैं, जो वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती हैं. इनमें कुछ ऐसी होती हैं, जो घर में सुख-समृद्धि लाती हैं. कबूतर उनमें एक है. कबूतर के आने -जाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार होता है. उसका टूट कर गिरा पंख शुभ माना जाता है. कबूतर के इस पंख को घर में रखने से धन से जुड़ी परेशानियां नहीं होती हैं.

घर में कहां रखें पंख
अब सवाल है कि कबूतर के इस पंख (Wing) को घर में रखें कहां? वास्तु शास्त्र के अनुसार, कबूतर के टूटकर गिरे पंख को सफेद कपड़े में बांधकर घर में रखना चाहिये. जिन घरों में ऐसा पंख रहता है वहां हमेशा खुशहाली (Prosperity) रहती है. मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) की कृपा बरसती है. कबूतर के टूटे पंख को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखा जा सकता है. यह भी शुभ होता है. इससे तिजोरी कभी खाली नहीं होती है.

#Tapmanlive

अपनी राय दें