जन सुराज गुरुकुल का ऑनलाइन मेंटरशिप प्रोग्राम शुरू
तापमान लाइव ब्यूरो
15 दिसम्बर 2024
Patna: जन सुराज गुरुकुल (Jansuraj_Gurukul) ने बीपीएससी (BPSC) उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन मेंटरशिप प्रोग्राम शुरू किया है. शनिवार को इसका उद्घाटन हुआ. इसका उद्देश्य एक ऐसा सपोर्ट सिस्टम बनाना है, जो छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करे. जन सुराज गुरुकुल जन सुराज पार्टी (JSP) की शैक्षिक शाखा है. 14 दिसम्बर 2024 को उद्घाटन सत्र में अवकाश प्राप्त आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्र (Anand Mishra) द्वारा मार्गदर्शन किया गया. उसमें बिहार के विभिन्न हिस्सों से आये 2200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया.
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी
जन सुराज गुरुकुल का पहला सत्र बीपीएससी परीक्षा पर केंद्रित है. आगामी महीनों में आईआईटी जेईई, नीट, आईआईएम और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी विशिष्ट मेंटरशिप प्रोग्राम शुरू करने की इसकी योजना बन रही है. भविष्य में आयोजित होने वाले इन सत्रों का संचालन अनुभवी शिक्षकों और उद्योग विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा किया जायेगा, जो छात्रों को उनके संबंधित क्षेत्रों में व्यक्तिगत मार्गदर्शन और विशेषज्ञ सलाह प्रदान करेंगे.
करियर काउंसलिंग सेवाएं
पहले मेंटरशिप सत्र में आनंद मिश्र ने बीपीएससी परीक्षा की तैयारी, समय प्रबंधन (Time_Management) और व्यक्तिगत विकास पर अपने अनुभव साझा किये. सरकारी सेवा के उनके विस्तृत अनुभव ने छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण दृष्टिकोण प्रदान किया.जन सुराज गुरुकुल छात्रों को करियर काउंसलिंग सेवाएं भी प्रदान करेगा, ताकि वे अपने शैक्षिक और पेशेवर मार्ग पर सही निर्णय ले सकें.
प्रतिभाशाली छात्रों को स्कॉलरशिप
इस पहल के तहत, जन सूराज गुरुकुल ने एक स्कॉलरशिप परीक्षा (Scholarship_Exam) का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों को पहचानना था, जिन्हें उनकी परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए वित्तीय सहायता और अतिरिक्त संसाधन प्रदान किये गये. जन सुराज गुरुकुल के मुताबिक जन सुराज पार्टी के नेतृत्व में वह बिहार में शैक्षिक परिदृश्य को सुधारने और सभी छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली मेंटरशिप प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
#Tapmanlive