बेगूसराय : वर्षों बाद दिखी जिला कांग्रेस में कुछ जान
एक नजर में
- प्रसन्न हुए राहुल गांधी
- प्रदेश अध्यक्ष भी थे यात्रा में
- कन्हैया कुमार का करिश्मा
- गिरते-गिरते बचे दो नेता
- माहौल तो बन गया
विनोद कर्ण
07 अप्रैल 2025
Begusarai : लम्बे समय से सुस्त पड़ी बेगूसराय जिला कांग्रेस (Congress) में सोमवार को कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने जैसी गति दिखी. इसे कांग्रेस के अघोषित सुप्रीमो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के व्यक्तित्व का आकर्षण मानें या बिहार में कांग्रेस की उम्मीद समझे जा रहे युवा नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) का करिश्मा, बेगूसराय में 07 अप्रैल 2025 को 11 बजे दिन में आयोजित ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में जुटी अप्रत्याशित भीड़ ने राहुल गांधी को प्रसन्न कर दिया. यात्रा की शुरुआत सुभाष चौक (Subhash Chowk) से हुई. समापन कपसिया चौक (Kapsia Chowk) पर हुआ और यात्रा की उपलब्धि से गदगद राहुल गांधी पटना (Patna) के लिए प्रस्थान कर गये.
ये सब थे साथ में
लगभग डेढ़ किलोमीटर की इस पदयात्रा में हर आयु और हर वर्ग के लोग थे. अधिसंख्य युवा थे. कांग्रेसी मानसिकता वालों की संख्या अधिक थी, तो कुछ गैर कांग्रेसी भी थे जो संभवतः हुजूम देखने के ख्याल से शामिल हुए थे. पदयात्रा में राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम (Rajesh Ram), कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व एनएसयूआई के बिहार प्रभारी देवेन्द्र यादव, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रकाश उर्फ गरीब दास (Shiv Prakash alias Garib Das), पूर्व विधायक अमिता भूषण (Amita Bhushan), बेगूसराय जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह उर्फ सार्जन सिंह, कार्यक्रम के संयोजक रजनीकांत पाठक, कांग्रेस के शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह आदि रहे.
लड़कियां भी थीं यात्रा में
भीड़ में हर कोई राहुल गांधी के करीब पहुंचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मौका बहुत कम को मिल पाया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस कोशिश में बेगूसराय जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह एवं रामविलास सिंह (Ram Vilas Singh) धक्का लगने से गिरते-गिरते बचे. कहते हैं कि राहुल गांधी ने युवाओं से ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में ह्वाइट टी-शर्ट में शामिल होने का आह्वान किया था. अग्निवीर (Agniveer) परीक्षा में पास व नौकरी पाने की प्रतीक्षा कर रहे नौजवान ह्वाइट टी-शर्ट में पहुंचे तो बड़ी संख्या में लड़कियां भी शामिल हुईं.
यात्रा का 23वां दिन
गौर करने वाली बात यह रही कि अरसे बाद बेगूसराय के लोगों ने कांग्रेस के किसी कार्यक्रम में इतनी बड़ी भीड़ देखी. लोगों की जुबान से एक ही बात निकल रही थी कि कन्हैया कुमार ने करिश्मा कर दिया. यहां जानने वाली बात है कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने 16 मार्च 2025 को पश्चिम चंपारण (West Champaran) के भितिहरवा (Bhitiharavā) से ‘पलायन रोको नौकरी दो’ यात्रा शुरु की थी. बेगूसराय में उनकी 23वें दिन की यात्रा थी जो कांग्रेसियों की नजर में यादगार बन गयी है. बहरहाल, विश्लेषकों की मानें तो बिहार (Bihar) में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने में कन्हैया कुमार सफल दिख रहे हैं, चुनाव की अग्निपरीक्षा में कितने कारगर साबित होते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा.
#tapmanlive