कल्याण सेवा संस्थान कॉलेज ऑफ फार्मेसी में फ्रेसर पार्टी
तापमान लाइव ब्यूरो
15 दिसंबर 2024
Patna : कल्याण सेवा संस्थान कॉलेज ऑफ फार्मेसी का कल्याण सेवा संस्थान के प्रांगण में रविवार को सीनियर विद्यार्थियों द्वारा बी. फार्म (B. Pharma) के प्रथम वर्ष के जूनियर विद्यार्थियों के सम्मान में फ्रेसर पार्टी (Fraser_Party) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के सचिव (Secretary) डा. उमेश प्रसाद गुप्ता (Dr. Umesh_Prasad_Gupta), निदेशक (Director) माया गुप्ता (Maya_Gupta), रितेश कुमार गुप्ता, डा. विकास कुमार गुप्ता एवं प्राचार्य ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर सचिव डा. उमेश प्रसाद गुप्ता ने फार्मेसी के महत्व के बारे में जानकारी दी एवं विद्यार्थियों को समाज सेवा (Social_Service) में उनकी भूमिका के दायित्व के बारे में अवगत कराया.
रंगारंग कार्यक्रम
उन्होंने संस्थान की 1997 से लेकर अभी तक की उपलब्धियों को विद्यार्थियों के सामने रखते हुए संस्थान के बी. फार्म एवं डी. फार्म के छात्रों का स्वागत किया. निष्ठापूर्वक समाज की सेवा करने की कामना की. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. फ्रेसर पार्टी में डा. जे. एन. पंडित, रामकुमार भट्टर, सरफराज नवाज, रोहित राज, डा. वी. राजेश, ज्योति मिश्रा, अखलाख सदरी, मनोज कुमार एवं संस्थान के अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति उपस्थित थे.
#Tapmanlive