तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

चैंपियंस ट्राफी 2025 : शुभमन गिल और ऋषभ पंत पर भी रहेगी सबकी नजर!

शेयर करें:

शाश्वत सांकृत
19 फरवरी 2025

New Delhi : आईसीसी चैंपियंस ट्राफी (ICC Champions Trophy) 2025 का बुधवार को आगाज हुआ. खिताब किसे हासिल होगा यह जानने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा. वैसे, भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) हमेशा से आईसीसी टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदार रही है. परन्तु, बड़े मंच पर प्रदर्शन करने में माहिर होने के बावजूद हाल के वर्षों में वनडे क्रिकेट (One Day Cricket) के नॉकआउट में लगातार असफलता ने उसके लिए एक चुनौती खड़ी कर दी है. 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) जीतने के बाद टीम का मनोबल काफी ऊंचा है, लेकिन 2024-25 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में निराशाजनक प्रदर्शन ने कुछ सवाल भी खड़े किये हैं.

मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह
अगर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतना है, तो टीम को नॉकआउट स्टेज (knockout stage) में अपनी कमजोरियों पर गंभीरता से ध्यान देना होगा. भारत के पास इस बार एक ऐसी टीम है, जिसमें युवा ऊर्जा और अनुभवी खिलाड़ियों का आदर्श मिश्रण है. शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे युवा सितारे भारतीय बल्लेबाजी (Indian batting) की रीढ़ होंगे, जबकि गेंदबाजी (Bowling) विभाग में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का अनुभव और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की फिटनेस टीम इंडिया के लिए निर्णायक साबित हो सकती है. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की स्पिन जोड़ी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) का ऑलराउंड प्रदर्शन (All-Round Performance) और दबाव में खेलने की क्षमता भारत को अतिरिक्त बढ़त दिला सकती है.

2025 का खिताब भारत के नाम!
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी, विराट कोहली (Virat Kohli) का अनुभव और गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह की उपस्थिति भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का मजबूत दावेदार बनाती है. यदि टीम अपनी ताकत का सही उपयोग करती है और नॉकआउट चरण में संयम बनाये रखती है, तो 2025 का खिताब भारत के नाम हो सकता है.

#Tapmanlive

अपनी राय दें