गीता मां : कुंवारी कोरियोग्राफर!
सत्येन्द्र मिश्र
03 मार्च 2025
Mumbai : वह कुंवारी हैं तब भी ‘मां’ हैं… गीता मां! बात यह कुंवारी कोरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapoor) की है. फिल्मों के अलावा निजी जीवन को लेकर भी सुर्खियों में रहने वाली इस कोरियोग्राफर (Choreographer) को लोग ‘गीता मां’ (Geeta Maa) के नाम से जानते व पुकारते हैं. 52 वर्षीया गीता कपूर बिंदास महिला हैं. मस्तमौला महिला के तौर पर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. रिएलिटी शोज (Reality Shows) में भी नजर आती हैं.
ऐसे हुई करियर की शुरूआत
05 जुलाई 1973 को मुंबई में जन्मीं गीता कपूर पंजाबी बिरादरी से हैं. 17 साल की उम्र में ही वह कोरियोग्राफर फराह खान से जुड़ गयी थीं. उनके साथ उन्होंने कई फिल्मों में असिस्टेंट कोरियोग्राफर काम किया. कोरियोग्राफर के रूप में करियर की शुरुआत 1997 में फिल्म ‘दिल तो पागल है’ से हुई थी. इसके बाद ‘कुछ कुछ होता है’, ‘मोहब्बतें’ और ‘नायक’ जैसी फिल्मों में भी कुछ देर के नजर आयी थीं. बाद में बतौर जज कई डांस रिएलिटी शोज में भी दिखीं.
एयर होस्टेस बनने की चाहत
बड़े-बड़े फिल्मी कलाकारों को अपनी ताल पर नचाना हर किसी के बस की बात नहीं है. कोरियोग्राफर गीता कपूर ऐसा करती रही हैं. मीडिया से बातचीत में गीता कपूर कई बार कह चुकी हैं कि वह अपना करियर एयर होस्टेस के रूप में बनाना-संवारना चाहती थीं. इसके लिए कड़ी मेहनत भी की थी. कमजोर आईसेट के कारण सपना साकार नहीं हुआ. फिर डांस की राह बढ़ गयीं.
फराह खान से सीखीं डांस
इस क्षेत्र में करियर की शुरुआत उन्होंने बैकग्राउंड डांसर (Background Dance) के तौर पर किया. रैम्प वॉक भी किया. बाद में फराह खान (Farah Khan) के डांस ग्रुप का हिस्सा बन उन्होंने डांस के कई गुर सीखे और फिर कोरियोग्राफर के तौर पर हाथ आजमाया. आखिरकार सफलता गीता कपूर के हाथ लगी. देखते ही देखते वह मशहूर कोरियोग्राफर बन गयीं. उनका नाम आज पूरी दुनिया में है.
राजीव खिंची से नजदीकी
गीता कपूर ने अब तक शादी नहीं की है. बहुत पूर्व एक्टर और माडल राजीव खिंची (Rajeev khinche) से नजदीकी को लेकर वह चर्चा में आयी थीं. कई मौके पर दोनों को एक साथ देखा गया था. तस्वीरें सार्वजनिक हुई थीं. बात इधर-उधर की होने लगी तब राजीव खिंची ने इस नजदीकी को दोस्ती के दायरे में समेट दिया था. कहा था कि वह और गीता कपूर अच्छे दोस्त हैं. उस वक्त बात आयी गयी हो गयी.
मांग में दिखा सिंदूर
कुछ समय बाद बिन ब्याही (Unmarried) गीता कपूर की मांग में सिंदूर दिखा. लोगों ने समझा कि राजीव खिंची से उन्होंने गुपचुप शादी (Secret Marriage) कर ली है. उनकी मांग में सिंदूर उन्हीं के नाम का है. लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि सिंदूर उन्होंने महज एक शूट के लिए लगाया था. गीता कपूर ने भी तब कहा था, ‘मेरी शादी नहीं हुई है, अगर शादी होती तो किसी से छिपाती नहीं. शादी के लिए सही पार्टनर नहीं मिला, मिलेगा तो कर लूंगी.’
#Tapmanlive