मनोज कुमार सिंह : मिला प्रदेश महासचिव का पद
तापमान लाइव ब्यूरो
25 मार्च 2025
Patna : जदयू (JDU) के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार सिंह (Manoj Kumar Singh) को बिहार प्रदेश जदयू किसान एवं सहकारिता (co-operation) प्रकोष्ठ का महासचिव (General Secretary) बनाया गया है. जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने उम्मीद जतायी है कि संगठन (Organization) को मजबूत, धारदार और गतिशील बनाने में नवनियुक्त प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. उनकी कार्यकुशलता और संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
नयी दिशा मिलेगी
जदयू के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का मानना है कि प्रदेश महासचिव बनाये गये मनोज कुमार सिंह के अनुभव और संगठन कौशल से किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ को नयी दिशा मिलेगी. गौरतलब है कि मनोज कुमार सिंह लंबे समय से जदयू में सक्रिय हैं. पार्टी के अनेक अभियानों में उनकी महत्वपूर्ण भागीदारी रही है. महासचिव पद पर मनोनयन के बाद मनोज कुमार सिंह का कहना रहा कि किसानों (farmers) के हितों को प्राथमिकता देते हुए वह संगठन को और मजबूत बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.
#tapmanlive