तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

चिर कुंवारी नगमा : सुनाने को तड़पे दिल, जताना है मुश्किल…

शेयर करें:

सत्येन्द्र मिश्र
27 मार्च 2025
Mumbai : नंदिता मोरारजी (Nandita Morarji) … बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि नब्बे के दशक में हिन्दी के अलावा दक्षिण की फिल्मों और बाद में भोजपुरी फिल्मों के दर्शकों के दिलों में बसने वाली अभिनेत्री नगमा (Nagma) का मूल नाम यही है. पचास पार की नगमा की खूबसूरती की चर्चा उस कालखंड में खूब होती थी. उन्होंने न सिर्फ फिल्मों में, बल्कि राजनीति (Politics) के क्षेत्र में भी काफी नाम कमाया है. राजनीति में उनका जुड़ाव कांग्रेस (Congress) से रहा है. ईसाई धर्म अपना रखी नगमा का जन्म मुस्लिम -हिंदू परिवार में हुआ था. मां सीमा सदाना (Seema Sadana) मुस्लिम थीं और पिता अरविंद प्रताप सिंह मोरारजी (Arvind Pratap Singh Morarji) हिंदू. अरविंद प्रताप सिंह मोरारजी जैसलमेर के शाही परिवार से थे. शादी के कुछ साल बाद ही उनके दाम्पत्य जीवन में दरार पैदा हो गयी. परिणिति तलाक के रूप में हुई.


ये भी पढ़ें :

गीता मां : कुंवारी कोरियोग्राफर!

चढ़ल चइत : घरे-घरे बाजेला आनंद बधइया हो रामा…

चढ़ल चइत : घरे-घरे बाजेला आनंद बधइया हो रामा…

चढ़ल चइत : चांदनी चितवा चुरावे हो रामा…


पहचान स्टार नायिका की
चिर कुंवारी नगमा के लिए गर्व की बात है कि उनके फिल्मी जीवन (film life) की शुरुआत प्रसिद्ध अभिनेता सलमान खान (salman khan) के संग ‘बागीः ए रिबेल फार लव’ (Baghi: A Rebel for Love) से हुई थी. बाद के दिनों में तमिल (Tamil) व तेलुगू (Telugu) फिल्मों के अलावा हिंदी (Hindi) और भोजपुरी (Bhojpuri) की कई फिल्मों में उन्होंने काम किया. तमिल फिल्म जगत में पहचान स्टार नायिका के रूप में थी. लोकप्रियता का अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि तमिल फिल्मों के प्रशंसकों ने उस दौर में उनके नाम पर मंदिर बनवा दिया था. रूपहले पर्दे पर नगमा का जीवन काफी चमकदार रहा है तो निजी जिन्दगी विषादों से भरा रहा है. फिल्मों में उन्हें खूब प्यार मिला. हर अभिनेता के साथ उनकी जोड़ी जमी, लेकिन निजी जिन्दगी में वह 51 की उम्र में भी तनहा हैं. यानी कुंवारी हैं.

सौरव गांगुली से था प्रेम-संबंध
हालांकि, इन वर्षों के दौरान सच या झूठ, अलग- अलग समय में चार शादीशुदा पुरुषों के साथ उनके संबंध रहने की चर्चाएं हुईं. इनमें तीन अभिनेता थे और एक क्रिकेटर. समय-समय पर मीडिया में जो बातें आती रही हैं उनके मुताबिक नगमा का टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (sourav ganguly) के साथ गहरा प्रेम-संबंध था. वैसे, सौरव गांगुली ने कभी आधिकारिक तौर पर इस बात का जिक्र नहीं किया. पर, करीब के लोग बताते हैं कि नगमा के दिल के करीब वह आज भी हैं. एक समय में चर्चा यह भी हुई थीं कि नगमा और सौरव गांगुली ने गुपचुप तरीके से तिरुपति में शादी कर ली है. हालांकि, बाद में कहा गया कि सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली (Dona Ganguly) के गुस्से में आ जाने से उनका रिश्ता खत्म हो गया. सौरव गांगुली ने उस समय क्रिकेट में खराब प्रदर्शन किया तो नगमा को निशाना बनाया गया. प्रशंसकों ने भी उन्हें दोषी ठहराया. इसके बाद दोनों के संबंध टूट गये. फिर दोनों अपनी-अपनी जिंदगी की राह बढ़ गये.

#tapmanlive

अपनी राय दें