तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

जमालपुर में भगत सिंह शहादत स्मरणांजलि आयोजित

शेयर करें:

विनय कुमार सिंह
27 मार्च 2025

Munger : जेआरएस कालेज, जमालपुर (JRS College, Jamalpur) में ‘भगत सिंह शहादत स्मरणाजंलि : 2025’ आयोजित किया गया. कार्यक्रम का विषय ‘भगत सिंह: एक युवा आईकॉन, एक क्रांतिकारी, एक विचारक’ था. कार्यक्रम की अध्यक्षता जेआरएस कालेज के प्राचार्य प्रो. देवराज सुमन ने की. संचालन बीआरएम कालेज, मुंगेर (BRM College, Munger) के इतिहास विभाग के प्रोफेसर डा. श्याम कुमार ने किया. जेएनयू (JNU) के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डा. चमन लाल मुख्य वक्ता, कोलकाता (Kolkata) के सामाजिक एवं सांस्कृतिक कर्मी निरंजन महापात्र विशिष्ट अतिथि तथा रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय, कोलकाता (Rabindra Bharati University, Kolkata) के पूर्व विभागाध्यक्ष डा. हितेन्द्र पटेल मुख्य अतिथि थे. कार्यक्रम का संयोजन मुंगेर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डा. भावेश चन्द्र पांडेय ने किया.

अध्यक्षीय भाषण
विषय प्रवेश-सह बीज वक्तव्य में डा. भावेश चन्द्र पांडेय ने कहा कि भगत सिंह पूरे भारतीय विरासत को समेटे हुए हैं. ऐसे व्यक्तित्व को याद करते हुए हम गौरवान्वित महसूस करते हैं. प्रो. चमन लाल ने भगत सिंह के जीवन -दर्शन से आलोचित करते हुए कहा कि साम्प्रदायिक विभाजन सत्ता की प्रेरणा से होता है. अध्यक्षीय भाषण में प्रो. देवराज सुमन ने कहा कि समय-समय पर विश्वविद्यालय के सहयोग से वह इस तरह का राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित करवाते रहेंगे. डा. जयंत चौधरी और डा. गिरिश चन्द्र पांडेय ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर हिन्दी के विभागाध्यक्ष डा. शिवकुमार मंडल, प्रो. अभय कुमार, प्रो. चंदन कुमार, प्रो. वंदना कुमारी आदि उपस्थित थे.

#tapmanlive

अपनी राय दें