राहु और शनि की युति: इन राशियों को रखेगी बेचैन 40 दिनों तक
तापमान लाइव ब्यूरो
10 अप्रैल 2025
Patna : राहु (Rahu) और केतु (Ketu) ग्रह का नाम सुनते लोग असहज हो उठते हैं. इनमें राहु को बेहद शक्तिशाली और रहस्यमयी माना जाता है. संभवतः इसी कारण ज्योतिष शास्त्र में इसे पाप ग्रह की पहचान मिली हुई है. जानकारों के मुताबिक वर्तमान में अठारह माह से यह ग्रह मीन राशि में गोचर कर रहा है.18 मई 2025 तक इसी राशि में रहेगा. इस बीच नया संवत आरंभ होते शनि भी मीन राशि में पहुंच गया है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) शनि और राहु (Shani and Rahu) की ऐसी युति को अशुभ और अनिष्टकारी मानता है.
तब मिलेगी राहत
कहा जा रहा है कि ऐसी अशुभ स्थिति 40 दिनों तक रहेगी.18 मई 2025 के बाद मीन राशि (Meen Rashi) से निकल कर राहु कुंभ राशि में गोचर करेगा. तब राहत मिलेगी. उससे पहले के 40 दिन पांच राशियों के जातकों के लिए बहुत ही कष्टदायक होंगे. उन्हें आर्थिक परेशानियों से भी जूझना पड़ सकता है. इन 40 दिनों के दरमियान किन राशियों के जातकों को किन परेशानियों से जूझना पड़ सकता है, आइये उस पर दृष्टि डालते हैं.
मेष राशि: इस राशि के जातकों को वर्णित अवधि में सजग, सतर्क और संभल कर रहना होगा. राहु आर्थिक समस्या खड़ी कर दे सकता है.व्यर्थ की भागदौड़ करा सकता है. बनते कार्यों में व्यवधान पैदा कर दे सकता है. किसी अप्रिय घटना के कारण मन अशांत रह सकता है. कार्यक्षेत्र में भी संघर्ष करना पड़ सकता है.
मिथुन राशि: काफी भागदौड़ वाला समय रहेगा. बनते कार्यों में उलझनें पैदा हो सकती हैं. घर-परिवार के माहौल में काफी उतार- चढ़ाव देखने को मिलेगा. इस दौरान रिश्तों में तनाव जैसी समस्या रह सकती है. इन सबसे मन भी बहुत अशांत रहेगा.
सिंह राशि: इस राशि के जातकों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इस अवधि में आय कम और खर्च अधिक होगा. शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का कुछ अधिक ख्याल रखना पड़ेगा. शत्रुओं से बचकर रहना ही श्रेयस्कर होगा.
कन्या राशि: कमाई के मामले में कन्या राशि के जातकों को काफी संघर्ष करना पड़ सकता है. इस अवधि में कामकाज के अलावा परिवार में कुछ ऐसी परिस्थितियां भी पैदा हो जा सकती हैं जो मानसिक तनाव का कारण बन जा सकती हैं. ज्यादा तनाव न लेने की कोशिश करें. महिला मित्रों से संबंध खराब हो सकते हैं. शादीशुदा जातकों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है.
वृश्चिक राशि: वर्णित अवधि में वृश्चिक राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन बेहद तनावपूर्ण रह सकता है. घर-परिवार में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. रोग आदि को लेकर मन में भय बना रहेगा. सेहत के मामले में अधिक सतर्क रहने की जरूरत होगी. विद्यार्थी वर्ग को भी राहु के प्रभाव के कारण पढ़ाई-लिखाई में ज्यादा मन नहीं लगेगा. संतान से संबंधित कार्यों में बाधा उत्पन्न हो सकता है.
(यह आस्था और विश्वास की बात है. मानना और न मानना आप पर निर्भर है.)
#tapmanlive