मिताली राज ने भी गढ़ा विश्व क्रिकेट में इतिहास
खेल समीक्षक
27 अगस्त 2021
नयी दिल्ली. अपने बल्ले से लगातार रन बटोरने वाली मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की रीढ़ मानी जाती हैं. विश्व क्रिकेट में जो पहचान सचिन तेंदुलकर ने बना रखी है, विश्व महिला क्रिकेट में वैसी ही मिताली राज की बनती जा रही है. हाल ही में उन्होंने इंगलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की. तीन अर्द्धशतक जमाये. आस्ट्रेलिया की चार्लोट एडवर्ड्स के सबसे ज्यादा रनों के रिकार्ड को तोड़ते हुए मिताली राज ने 10 हजार 337 रन बना विश्व महिला क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम दर्ज करा ली. वह भारतीय महिला क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कप्तानी कर चुकी हैं. एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली वह प्रथम महिला क्रिकेटर हैं. एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 216 मैच खेल उन्होंने 7 हजार 304 रन बनाये हैं. टेस्ट क्रिकेट के अब तक के 11 मुकाबलों में उनके 669 रन बने हैं. टी-20 के 89 मुकाबलों में 2 हजार 364 रन. विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. इसी तरह एक दिवसीय मुकाबले में भी वह सर्वाधिक रन का रिकार्ड अपने खाते में दर्ज कराने वाले क्रिकेटर हैं. इस प्रारूप में मिताली राज के नाम भी यह रिकार्ड दर्ज हो चुका है. यह भारत और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लिए गौरव की बात है कि क्रिकेट के पुरुष और महिला कीर्तिमानधारी इसी देश के हैं. जहां तक मिताली राज की बात है तो वह अब जितने भी समय तक क्रिकेट खेलेंगी, उनके नाम नये-नये रिकार्ड दर्ज होते जायेंगे.