एएन कालेज, पटनाः मानवाधिकार दिवस पर मानव शृंखला का आयोजन
देवव्रत राय
10 दिसम्बर 2021
PATNA एएन कालेज(A N College), पटना की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर शुक्रवार को मानव शृंखला का आयोजन किया गया. उसमें महाविद्यालय के प्रधानाचार्य (Principal), शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया. इस अवसर पर मानवाधिकार से संबंधित मुद्दों पर स्लोगन राइटिंग और पोस्टर मेकिंग कंपीटीशन भी आयोजित किये गये. समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज में छात्र-छात्राओं के माध्यम से मानवाधिकार को लेकर जागरुकता पैदा करना था.
इसका आयोजन महाविद्यालय के स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग ने किया. प्रधानाचार्य प्रो. शशि प्रताप शाही (Prof. shashi Pratap Shahi), विभागाध्यक्ष प्रो. प्रियरंजन सिंह,प्रो. बिमल प्रसाद सिंह, प्रो. शबनम ठाकुर, प्रो. बिनोद कुमार झा, डा. विजय कुमार, डा. संजय कुमार, डा. विनय कुमार, डा. अरविंद कुमार, डा. अनिल नाथ, डा. प्रभा कुमार, कौसर तस्मीन, डा. शबाना करीम, डा. शैलेन्द्र जैसे शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं की उत्साहवर्द्धक भागीदारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया.