तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

विवाह पंचमी : जानिये, क्यों नहीं करते हैं लोग इस तिथि को शादी!

शेयर करें:


राजकुमार सिंह

04 दिसम्बर 2024

धार्मिक मान्यताओं (Religious Beliefs) के अनुसार मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी को भगवान राम एवं देवी सीता का विवाह हुआ था इसलिए हर साल उस तिथि को विवाह पंचमी के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष 6 दिसंबर 2024 को विवाह पंचमी मनायी जायेगी.
लेत चढ़ावत खैंचत गाढें। काहुं न लगा देख सबु ठाढ़ें।।
तेहि छन मध्य राम धनु तोरा। भरे भुवन धुनि घोर कठोरा।।
रामकथा के अनुसार सीता स्वंयवर में श्रीराम ने भगवान भोलेनाथ (Lord Bholenath) के धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाया. धनुष भंग हुआ. राजा जनक की प्रतिज्ञा पूरी हुई. परशुराम संवाद (Dialogue) के बाद देवी सीता (Goddess Sita) ने भगवान राम (Lord Ram) को वरमाला पहनायी.

पूरी होती हैं मनोकामनाएं
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पंचमी को राम जानकी का विवाह हुआ. श्रीराम के अन्य तीन भाइयों का भी. इसलिए इस तिथि को राम और सीता के विवाह की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है. लोक मान्यता (Public Recognition) है कि इस पावन अवसर पर प्रभु श्रीराम और मां सीता की विधिपूर्वक पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. मनोकामनाएं (Wishes) भी पूरी होती हैं.

एक स्याह पक्ष भी है
परन्तु, इसका एक स्याह पक्ष भी है. यह कि आमतौर पर लोग इस तिथि को अपनी पुत्री का विवाह नहीं करते हैं. बहुत सारे लोग पूरे मार्गशीर्ष यानी अगहन माह को ही इस कार्य के लिए वर्जित मानते हैं. उनकी समझ का आधार संभवतः माता सीता और प्रभु श्रीराम का कष्ट और संघर्ष भरा वैवाहिक जीवन (Married Life) है.

केले के पेड़ का महत्व
जो हो, विवाह पंचमी के दिन केले के पेड़ का विशेष महत्व होता है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक जिस किसी को गुरु से संबंधित दोष है तो केले के पेड़ की पूजा करने से वह दूर हो जाता है. देवताओं के गुरु अर्थात बृहस्पति देव को विवाह, संतान और धर्म जैसे विषयों का विशेषज्ञ माना जाता है. ऐसे में जिन लोगों को विवाह में या संतान प्राप्ति में देर हो रही है वैसे लोग विवाह पंचमी के दिन केले के पेड़ की पूजा करते हैं तो उन्हें मनवांक्षित फल (Desired Result) की प्राप्ति होती है.
राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।
सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।

(यह आस्था और विश्वास की बात है. मानना और न मानना आप पर निर्भर है.)
#Tapmanlive

अपनी राय दें