तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

दम मारो दम : चिलम सुलगा तब खूब धुआं उड़ाये थे जीनत अमान ने


सत्येन्द्र मिश्र
04 अप्रैल 2025

Mumbai : फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ (Hare Rama Hare Krishna) की याद अवश्य होगी. फिल्म (Movie) की नहीं भी, तो उसके गाने ‘दम मारो दम…’ की तो जरूर ही. इस गाने को लोग वक्त-बेवक्त अब भी गुनगुनाते हैं. चिलम सुलगाने का सिलसिला जब तक बना रहेगा, नीला धुआं उड़ाने वाले इसे गाते-गुनगुनाते रहेंगे. अब बात फिल्म की. ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ में बिंदास अभिनेत्री (Actress) जीनत अमान (Zeenat Aman) ने अभिनय किया था. उन्होंने देव आनंद (Dev Anand) की बहन की भूमिका निभायी थी. यह फिल्म 1971 में रिलीज हुई थी. उसकी कहानी तो जोरदार थी ही, गाने भी सुपरहिट हुए थे. खासकर ‘दम मारो दम’ गाना. तकरीबन 54 साल पुराने इस गाने की शूटिंग किस हालात में हुई थी, जीनत अमान ने हाल में इसका बहुत ही खुलासा किया.

हिप्पियों का जुटान
जीनत अमान ने बताया कि गाने को वास्तविकता में ढालने के लिए उन्होंने खुद चिलम सुलगायी थीं और नीला धुआं (blue smoke) उड़ाये थे. इस गाने की बावत उन्होंने क्या कुछ कहा सुनिये- ‘हम लोग काठमांडू (Kathmandu) में हरे रामा हरे कृष्णा गाने की शूटिंग कर रहे थे. गाने में शामिल होने के लिए देव आनंद साहब ने सड़कों पर कई हिप्पियों को इकट्ठा कर लिया था. हिप्पी बहुत खुश थे. उन्हें विशिष्ट लोगों के साथ चिलम फूंकने का मौका मिल रहा था. मुफ्त के भोजन के साथ पैसा भी मिल रहा था. देव आनंद दृश्य को बिल्कुल वास्तविक बनाना चाहते थे. मेरे किरदार (Character) को नशे में धुत दिखाना था.’

मां ने लगायी थी फटकार
जीनत अमान ने आगे बताया- ‘इसका सबसे आसान तरीका था कि हिप्पी प्रसाद में हिस्सा लेना. मैं टीनेज (Teenage) में थी और लगातार टेक के लिए चिलम के लंबे कस लगा रही थी. जब हमने दिन का काम खत्म किया उस वक्त मैं पूरे नशे में थी. होटल (Hotel) लौटने की हालत में नहीं थी. टीम के कुछ लोगों ने मुझे एक कार (Car) में बिठाया और खूबसूरत जगह ले गये. जब मां को इस बारे में पता चला तो वह बहुत गुस्सा हुईं. मुझे नशा लेने की इजाजत देने के लिए उन्होंने टीम (Team) को फटकार लगायी. हालांकि, मैं उनके गुस्से से बच गयी.’

#tapmanlive

अपनी राय दें