ए एन कॉलेज में मनायी गयी अनुग्रह बाबू की 135वीं जयंती
देवव्रत राय
18 जून, 2022
PATNA : बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिन्हा (Anugrah Narayan Sinha) की 135वीं जयंती के अवसर पर ए.एन. कॉलेज, पटना (A.N. College, Patna) में अनुग्रह जयंती-सह-महाविद्यालय स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अनुग्रह बाबू के तैल चित्र पर महाविद्यालय (College) के शिक्षकों ने पुष्पांजलि अर्पित की. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. शशि प्रताप शाही (Prof. Shashi Pratap Shahi) ने शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों और विद्यार्थियों को बधाई दी. उन्होंने अनुग्रह बाबू का स्मरण करते हुए समाज और राष्ट्र निर्माण में उनके ऐतिहासिक महत्व और योगदान पर चर्चा की.
अनुग्रह बाबू जयंती की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी कला के प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (Patliputra University) के कुलपति प्रो. आर. के. सिंह (Prof. R.K. Singh) विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे और उन्होंने महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं. सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में महाविद्यालय के शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. कलानाथ मिश्र, प्रो. शबनम ठाकुर, प्रो. प्रीति सिन्हा, डा. हीना तबस्सुम, डा. संजय सिंह, डा. भारती कुमारी, डा. कौसर तसनीम, डा. मणिभूषण आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
#TapmanLive