दरभंगा : ऐसी ही लापरवाही से निकलती है तबाही
विजयशंकर पांडेय
13 अप्रैल2023
Darbhanga : प्रशासन की ऐसी ही लापरवाही से ‘फुंसी से फोड़ा’ हो जाता है और फिर उसके इलाज में सांसें फुल जाती हैं. यानी स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाती है. लहेरियासराय (Laheriasarai) में है दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल. (Darbhang Medical College And Hospital) इसके ओपीडी (opd) के पश्चिम-दक्षिण हिस्से में सरकारी भूमि है. एक मेडिकल हाल के बगल वाले उसके हिस्से पर संप्रदाय विशेष के असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है. इस भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. 2010 में मामला पटना उच्च न्यायालय (Patna High Court) में गया था. विकासचंद्र उर्फ गुड्डू बाबा (Vikaschandr urf Guddu Baba) द्वारा दर्ज इस मामले का फैसला 18 सितम्बर 2017 को आया. उसमें दरभंगा जिला प्रशासन को संबद्ध भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर अदालत में प्रति शपथ-पत्र दायर करने का निर्देश मिला था. वहां मजिस्ट्रेट की तैनाती भी कर दी गयी थी. बाद में उसे हटा लिया गया. इसका नाजायज फायदा उठाते हुए असामाजिक तत्व वहां इबादत स्थल का निर्माण करने लग गया.
प्रशासन गंभीर नहीं
दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के प्राचार्य (Principal) ने 03 फरवरी 2023 को बेता ओपी के प्रभारी को विधिवत सूचना दे अनधिकृत निर्माण के कार्य को शीघ्रताशीघ्र बंद करवाने का अनुरोध किया था, पर उस पर कोई खास गंभीरता नहीं दिखायी गयी. प्राचार्य ने जिलाधिकारी (DM) समेत तमाम अधिकारियों को भी सूचना दी थी. किसी भी स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसको लेकर आक्रोश पनप रहा है. यानी फुंसी फोड़ा बनता दिख रहा है. इलाज नहीं हुआ तो किसी दिन यह फट जा सकता है. तब क्या होगा, इसकी चिंता शायद जिला प्रशासन को नहीं है.