तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

‘नफीसा’ में दिखेगा मुजफ्फरपुर बालिका गृह का सच

शेयर करें:

तापमान लाइव ब्यूरो
20 अप्रैल, 2023

PATNA : निर्देशक कुमार नीरज (Kumar Neeraj) की फिल्म ‘नफीसा’ (Nafisaa) का पोस्टर जारी हुआ. यह फिल्म मुजफ्फरपुर के बालिका गृह (Muzaffarpura Balika Griha) प्रकरण की वास्तविकताओं पर आधारित है. स्पार्क मीडिया द्वारा निर्मित इस फिल्म का पोस्टर लेखक- निर्देशक कुमार नीरज, निर्माता वैशाली देव(Vaishali Dev), सहायक निर्देशक सिमरन कौशिक और डीओपी नजीब खान की मौजूदगी में मुम्बई (Mumbai)में जारी हुआ. कुमार नीरज के मुताबिक इसमें मुजफ्फरपुर बालिका गृह की संवासिनों के दर्द को दर्शाता है. इसकी पटकथा लिखने में उन्हें कई वर्ष लग गये. काफी शोध और पीड़ितों से रू-ब-रू हो उनकी व्यथा सुनने के बाद इसे लिखा गया.

महिमामंडन के लिए नहीं
कुमार नीरज का कहना रहा कि किरदारों के नाम असली नहीं हैं, पर कथ्य और तथ्य सच हैं. इसे सेंसर करवाने में काफी परेशानी हुई. फिल्म की निर्माता वैशाली देव के मुताबिक इसे अपराध को बढ़ावा या उसे महिमामंडित करने के लिए नहीं बनाया गया है. बल्कि ‘नफीसा’ में एक मैसेज है. यह आंख खोलने वाली फिल्म है. अभी तो पोस्टर (Poster) जारी हुआ है. जल्द ही इसका टीजर (Teaser) जारी होगा. इसमें वैसी सच्चाई रखी गयी है जिससे लोग अवगत नहीं हैं.

#tapmanlive

अपनी राय दें