राउंड टेबल ने करायी गरीब बच्चों को हवाई यात्रा
तापमान लाइव ब्यूरो
02 अक्तूबर 2023
Patna : पटना प्लैटिनम राउंड टेबल 247 (platinum round table 247) ने 30 सितम्बर 2023 को राजधानी के 15 गरीब बच्चों को उनके अबतक के जीवन की पहली अकल्पनीय हवाई यात्रा (Air travel) करायी. उस दिन इन बच्चों को पटना से कोलकाता (Kolkata) और फिर शाम में कोलकाता से वापस पटना की हवाई उड़ान का सुखद अनुभव हुआ. बच्चों ने इसका खूब आनंद उठाया. पटना प्लैटिनम राउंड टेबल 247 इस कार्यक्रम को ‘फ्लाइट आफ़ फैंटसी’ (flight of fantasy) के नाम से समय – समय पर पूरे देश में आयोजित करता है.
एरिया चेयरमैन भी थे
30 सितम्बर के कार्यक्रम में राउंड टेबल इंडिया के एरिया चेयरमैन संकेत बागला ,जो बनारस के रहने वाले है ,ने भी शिरकत की. उनके साथ पटना टेबल के सारे टैबलर्स नीतीश खेतान , हर्ष अग्रवाल , डा.राहुल मुनका , गौतम बंका , आकर्ष अग्रवाल आदि भी थे. इन लोगों ने उक्त 15 बच्चों को अपने साथ हवाई यात्रा करायी. कोलकाता में इन्हें ज़ू , वैक्स म्यूज़ियम , ईको पार्क आदि का भ्रमण कराया. अच्छे होटल में ख़ाना भी खिलाया और फिर इन्हें अपने साथ वापस पटना ले आये.
सपना ही था बच्चों के लिए
इन बच्चों के लिए यह यात्रा किसी सपने से कम नहीं थी. यहां जानने वाली बात है कि राउंड टेबल इंडिया एक ऐसी संस्था है जो पूरे देश में काम कर रही है. इसका मक़सद बच्चों के साथ अन्य वर्गों के लोगों की मदद करनी है.
#tapmanlive