तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

किशनगंज पुलिस का नशे के खिलाफ सख्त अभियान

शेयर करें:

अशोक कुमार

15 अगस्त 2021

 

किशनगंज. सीमावर्ती जिला किशनगंज अतिसंवेदनशील माना जाता है. जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष विधि- व्यवस्था से संबंधित अपनी मूल जिम्मेवारी के अलावा युवा पीढ़ी को शराब एवं अन्य तरह के नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं. आमलोगों के बीच इसकी खूब चर्चा और सराहना हो रही है. उनकी इस मुहिम को युवा वर्ग के अलावा अभिभावकों एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों का अपेक्षित सहयोग मिल रहा है. उनका मानना है कि नशे के लिए शराब, गांजा, भांग, अफीम, जर्दा, गुटखा, तम्बाकू और धु्रमपान सहित चरस, स्मैक, कोकिन, ब्राउन सुगर जैसे घातक मादक पदार्थों एवं दवाओं का उपयोग किया जा रहा है. इन जहरीले और नशीले पदार्थों के सेवन से संबद्ध व्यक्तियों को शारीरिक, मानसिक व आर्थिक हानि पहुंचने के साथ ही इससे सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है. नशा करने वाला व्यक्ति अंततः परिवार के लिए बोझ बन जाता है. समाज और राष्ट्र के प्रति उसकी उपादेयता शून्य हो जाती है. वह नशे की पूर्ति के लिए अपराधकर्म की ओर बढ़ जाता है और इस रूप में समाज के लिए अभिशाप बन जाता है. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के नेतृत्व में किशनगंज पुलिस शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने में पूरी मुश्तैदी से जुटी है. इसका प्रमाण जनवरी 2018 से जुलाई 2021 तक की उसकी उपलब्धि के आंकड़े हैं. उक्त अवधि में 1070 कांड दर्ज हुए, 1194 लोगों की गिरफ्तारी हुई. पांच मामलों में आरोपित अदालत से दंडित हुए. 33 हजार लीटर देसी एवं 94 हजार 294 लीटर विदेशी शराब सहित कुल 1 लाख 27 हजार 299 लीटर शराब की बरामदगी हुई. इसी तरह 108 किलो गांजा, 120 ग्राम स्मैक, 260 ग्राम हीरोईन, 202 ग्राम ब्राउन सुगर, 752 ग्राम अफीम आदि बरामद हुए. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जो कोई भी ‘पूर्ण नशाबंदी’ में पुलिस का सहयोग करता है उसे पुरस्कृत किया जाता है

अपनी राय दें