तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब : प्रकाश पर्व पर सजेगा तीन दिनों का दीवान

शेयर करें:

राजकिशोर सिंह
24 फरवरी 2024

Patna : साहिब-ए-कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज (Sri Guru Gobind Singh Ji Maharaj) के जन्म स्थान तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब (Sri Harmandir Ji Patna Sahib) में 358 वां प्रकाश पर्व पर तीन दिनों का विशेष दीवान तख्त साहिब में 04 से 06 जनवरी 2024 के बीच सजेगा. प्रकाश पर्व के लिए 11 दिनों की प्रभात फेरी आरंभ हो गयी है. प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही व महासचिव इंद्रजीत सिंह के मुताबिक प्रभात फेरी का समापन 04 जनवरी को बड़ी प्रभात फेरी से होगा. इसके अगले दिन 05 जनवरी को गायघाट (Gayghat) स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा (Badi Sangat Gurudwara) में विशेष दीवान सजेगा. उसकी समाप्ति के बाद पंच प्यारों (Panch Pyaron) और झूलते निशान साहिब के साथ नगर कीर्तन (Nagar Kertan) निकाला जायेगा, जो तख्त साहिब तक आयेगा. इसके बाद तख्त साहिब के विशेष दीवान में कीर्तन दरबार होगा. 04 जनवरी को कवि दरबार विशेष दीवान में होगा.

आ सकते हैं एक लाख संगत
प्रकाश पर्व (Prakash Parv) का मुख्य समारोह तख्त साहिब में 06 जनवरी को मनाया जायेगा. अध्यक्ष व महासचिव ने बताया कि प्रकाश पर्व में देश विदेश से लगभग एक लाख संगत आ सकते हैं. इसके रिहाइश के लिए सरकारी व निजी संस्थानों के साथ प्रबंधक कमेटी के रिहाइश में ठहरने की व्यवस्था की गयी है. इन लोगों ने बताया कि पटना साहिब भवन, मालसलामी स्थित ओपी साह भवन और कंगन घाट स्थित पर्यटक भवन के साथ तख्त साहिब, बाललीला गुरुद्वारा में बने रिहाइश, निजी संस्थान, विद्यालय समेत अन्य जगहों पर संगत के ठहराने की व्यवस्था होगी. इसके लिए ऑन लाइन बुकिंग का कार्य हो रहा है. तख्त साहिब परिसर व दीवान हाल को रंगिबरंगी रोशनी से जगमग किया जायेगा.

बाललीला गुरुद्वारा में जन्मोत्सव
बाल लीला मैनी संगत गुरु द्वारा में गुरु महाराज का जन्मोत्सव समारोह (Guru Maharaj’s Birth Anniversary Celebration) 07 जनवरी को मनाया जायेगा. गुरुद्वारा के प्रमुख जत्थेदार (Chief Jathedar of Gurudwara) संत बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाले की देखरेख में बालाप्रीतम के दरबार में विशेष दीवान (Special Diwan in Balapritam’s Court) का आयोजन होगा. गुरुद्वारा के संत बाबा सुखिवंदर सिंह सुख्खा व बाबा गुरविंदर सिंह ने बताया कि जन्मोत्सव समारोह को लेकर 05 जनवरी को यहां अखंड पाठ (Akhand Paath) रखा जायेगा. इसका समापन 07जनवरी को जन्मोत्सव के विशेष दीवान में होगा. विशेष दीवान में देशभर के प्रमुख संतों के साथ रागी जत्था भी आयेगा. विशेष दीवान में शबद कीर्तन और कथा प्रवचन आयोजित होगा.

#Tapmanlive

अपनी राय दें