तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

वास्तु शास्त्र : घर में यहां लगायें मनी प्लांट, होने लगेगी पैसों की बरसात!

शेयर करें:

तापमान लाइव ब्यूरो
01 अप्रैल 2025
New Delhi : धन की चाहत हर किसी को होती है. काफी मेहनत करने के बाद भी अधिसंख्य लोगों की यह चाहत पूरी नहीं हो पाती है. होती भी है तो बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. सरलता से यह कैसे पूरी हो, वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) बहुत कुछ उपाय बताता है. उनमें एक मनी प्लांट (Money Plant) भी है. वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को बहुत शुभ और धनदायक माना गया है. उसकी ऐसी मान्यता है कि घर में मनी प्लांट लगाने से आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाती है. लेकिन, ऐसा तब होता है जब मनी प्लांट घर (Home) में सही दिशा में वास्तु के अनुसार लगाया गया हो. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, मनी प्लांट को हमेशा घर की दक्षिण पूर्व (South East) दिशा यानी अग्नि कोण (Fire Angle) में लगाना शुभ होता है. इस दिशा का प्रतिनिधित्व शुक्र करते हैं, जो सुख-समृद्धि देते हैं. घर के उत्तर-पूर्व (North-East) दिशा यानी ईशान कोण (Ishan Kon) में मनी प्लांट कतई नहीं लगायें. यह दिशा बृहस्पति (Brhaspati) की है.

इससे तनाव और गरीबी बढ़ती है
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार शुक्र और गुरु शत्रु ग्रह हैं. ऐसे में उत्तर-पूर्व (North-East) दिशा में मनी प्लांट लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा (negative energy) आती है. तनाव व गरीबी बढ़ती है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि मनी प्लांट घर के अंदर लगाने से धन-संपन्नता बढ़ती है. मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा घर के बाहर मनी प्लांट लगाने से नहीं बरसती है. घर में सूखा मनी प्लांट नहीं रहने दें. मनी प्लांट की सूखी पत्तियां भी हटा दें. वास्तु शास्त्र का कहना है कि मनी प्लांट सूख रहा है तो यह घर की आर्थिक स्थिति को हानि पहुंचा सकता है. लिहाजा मनी प्लांट बदल दें. ध्यान देने वाली बात यह भी है कि मनी प्लांट की बेल को जमीन (land) पर पड़ी रहने नहीं दें. बेल ऊपर की ओर रहे, इसका इंतजाम करें. मनी प्लांट की ऊपर की ओर बढ़ती बेल उन्नति देती है.

(यह आस्था और विश्वास की बात है. मानना और न मानना आप पर निर्भर है.)

#tapmanlive

अपनी राय दें