तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

ए एन कॉलेज में हुई सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए नयी व्यवस्था

शेयर करें:

देवव्रत राय
31 जनवरी, 2022

PATNA : ए. एन. कॉलेज (AN College) , पटना से विगत दो वर्षों के दौरान सेवानिवृत्त (Retired) हुए शिक्षकों को सोमवार (Monday) को आयोजित एक कार्यक्रम (Programme) में सम्मानित किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. शशि प्रताप शाही (Prof. Shashi Pratap Shahi) ने अध्यापन काल में निभायी गयी उनकी भूमिका की दिल खोलकर सराहना की.

उनका कहना रहा कि महाविद्यालय (College) की प्रगति में सभी शिक्षकों (Teachers) का योगदान है. उनकी कर्त्तव्य परायणता और निष्ठा को कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता. शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होता है. अपनी सर्जनात्मक प्रतिभा से समाज को निरंतर समृद्ध कर रहे होते हैं.

प्रधानाचार्य (Principal) ने बताया कि सेवानिवृत्ति के दिन ही शिक्षक को उनके रिटायरमेंट से संबंधित सभी कागजात को दुरुस्त कर उन्हें सौंप दिया जायेगा. इस नयी एवं स्वस्थ परम्परा की शुरुआत आज से ही हो गयी है. 31 मार्च 2022 के पहले अवकाश प्राप्त शिक्षकों के लिए एक सुसज्जित कमरे की व्यवस्था की जायेगी. वहां आकर वे बैठ सकते हैं.

कार्यक्रम का संचालन आईक्यूएसी (IQSC) के सह समन्वयक डा. रत्ना अमृत (Dr. Ratna Amrit) तथा धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के बरसर प्रो. अजय कुमार (Prof. Ajay Kumar) ने किया. इस अवसर पर आईक्यूएसी के समन्वयक डा. अरुण कुमार, प्रो. रीता कुमारी, डा. श्याम किशोर प्रसाद सिंह, प्रो. बबन कुमार सिंह, प्रो. विजय लक्ष्मी, डा. रमेश पाठक, डा. संगीता सिन्हा को पुष्प गुच्छ एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया.

इस मौके पर प्रो. अजय कुमार, प्रो. शैलेश सिंह, प्रो. शबनम ठाकुर, प्रो. माला सिंह, प्रो. प्रीति सिन्हा, प्रो. नरेन्द्र कुमार, डा. प्रीति कश्यप, डा. कुमारी वीणा, डा. सुशील कुमार, डा. संजय कुमार सिंह समेत कई शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

#TapmanLive

अपनी राय दें