देवघर : अंतहीन बना है भू माफियाओं का कहर
विजय कुमार राय
27 जुलाई, 2021
देवघर. देवाधिदेव महादेव की नगरी देवघर में भू माफिया की कारस्तानियों से जमीन के मालिक त्रस्त हैं. तरह-तरह की तिकड़मों के जरिये उन्हें परेशानी में डालने और आर्थिक नुकसान पहुंचाने का क्रम बना ही हुआ है. प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद इस पर विराम नहीं लग पा रहा है. शहर के विलासी टाउन निवासी इकबाल हाउस के साह मुनव्वर इकबाल भी भू माफिया की चपेट में आ गये हैं. एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने झारखंड सरकार से अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है. उनके मुताबिक एक भू माफिया ने नीलकंठपुर उर्फ नूरपुर मौजा की उनकी 17 हजार 140 वर्ग फीट भूमि को गलत ढंग से बेच दिया. इस संदर्भ में देवघर के उपायुक्त के निर्देश पर अवर निबंधक द्वारा अक्तूबर 2020 में नगर थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था. परन्तु, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे आरोपितों का मनोबल बढ़ा हुआ है. उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इन तमाम बातों को लेकर उन्होंने झारखंड सरकार एवं पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपितों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है. न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन छेड़ने की बात भी कही है.