तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

बांका : सिर्फ इसी जेल में हो रहा है यह सब

शेयर करें:

राजीव पांडेय
27 जुलाई, 2021

बांका. बांका मंडल कारा देश का एकमात्र ऐसा जेल है जहां प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत 631 कैदियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसके लिए पहल जेल के अधीक्षक सुजीत कुमार राय ने की थी. काॅमन सर्विस सेंटर के प्रबंधक प्रेम कुमार वत्स के सहयोग से यह योजना चलायी जा रही है जिसमें कैदियों को सिर्फ साक्षर ही नहीं, डिजिटल साक्षर बनाया जा रहा है. काॅमन सर्विस सेंटर के बिहार राज्य प्रमुख संतोष कुमार तिवारी के मुताबिक यह प्रशिक्षण 10 दिनों तक चलेगा. जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय का कहना है कि डिजिटल साक्षरता के प्रति कैदियों में रुचि जगी है. वे सब इसे सीखने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं. प्रेम कुमार वत्स ने बताया कि 10 दिनों के प्रशिक्षण शिविर में इंटरनेट ई-मेल आईडी बनाना, वित्तीय समावेशन आदि बताया जा रहा है. महत्वपूर्ण ऐप पर काम करना सिखाया जा रहा है. प्रशिक्षण के बाद कैदियों को सर्टिफिकेट और काॅमन सर्विस सेंटर भी दिया जायेगा.

अपनी राय दें