तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

बाढ़ : बेढ़ना पश्चिमी पंचायत में खुली विकास की पोल

शेयर करें:

 

राजेश कुमार
02 अगस्त 2021

बाढ़. बाढ़ प्रखंड की बेढ़ना पश्चिमी पंचायत में विकास की आड़ में कथित रूप से पनप रहे भ्रष्टाचार पर से पर्दा अब उठने लगा है. मुखिया सोनी देवी के कामकाज को देखने वाले उनके पति रंजीत कुमार टिल्लू की करकिरी होने लगी है. गांव के बड़े-बुजुर्ग भी मुखिया पति की मनमानी का विरोध करने लगे हैं. बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव देवेंद्र प्रसाद सिंह भी उनमें शामिल हैं. उन्होंने पंचायत में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार को लेकर मोर्चा खोल दिया है. इस बाबत अधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगायी है. एक मामले की तो प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंद्रभानु सिंह ने जांच भी की है. उनके मुताबिक जांच में गड़बड़ी पायी गयी है. वार्ड नं-12 में वित्तीय वर्ष 2017-18 में शुरू हुआ नाले का निर्माण अब भी अटका हुआ है. तकरीबन 4 लाख 20 हजार रूपये की निकासी कर ली गयी है. योजना को शुरू करके बीच में ही छोड़ दिया गया है. दिलचस्प बात यह कि काम वार्ड सं-12 की जगह वार्ड सं-10 में हुआ है. मामले के उजागर होने पर मुखिया पति रंजीत कुमार टिल्लू का कहना रहा कि बची राशि लौटा दी जायेगी. बड़ा सवाल यह है कि इतनी पुरानी योजना की इस गति को लेकर सबके सब खामोश क्यों थे? आश्चर्य कि तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा और कनीय अभियंता अर्जुन प्रसाद भी चुप्पी साधे रह गये. कांग्रेस नेता देवेंद्र प्रसाद सिंह ने सारा पोल खोल कर रख दिया. उन्होंने आरोप लगाया है कि बेढ़ना पश्चिमी पंचायत में तकरीबन आधा दर्जन तालाब की उड़ाही के नाम पर भी लाखों की सरकारी राशि हजम कर ली गयी है, जबकि पंचायत में एक भी तालाब नहीं है. बिना तालाब के ही उड़ाही कार्य हो गया. उनका यह भी आरोप है कि बिहार सरकार की राशि से रेलवे की जमीन पर पीसीसी करा दिया गया. मुखिया पति रंजीत कुमार टिल्लू द ग्रेट… है, सारा बाढ़ जानता है. इन आरोपों के संदर्भ में मुखिया पति रंजीत कुमार टिल्लू बहुत कुछ स्पष्ट करने से कन्नी काट गये. मिला-जुला कर उनके पास एक ही जवाब है-बाबा नाय ठाकुर प्रवेश द्वार. निजी राशि से इसको बनाकर फिर चुनावी नैया पार करने का जुगाड़ बैठा रहे हैं. लेकिन चुनावी साल में देवेंद्र प्रसाद सिंह जैसे बड़े-बुजुर्गों द्वारा मुखिया के कार्यों में खामियां ऊंगली पर गिनाते फिरना कहीं खतरे की घंटी तो नहीं है?

अपनी राय दें