तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

फतेहपुर पंचायत: चाचा को मिल सकती है भतीजे की चुनौती

शेयर करें:

 

राजेश कुमार
07 अगस्त, 2021

बाढ़. बेलछी प्रखंड की फतेहपुर पंचायत पर इस बार सबकी नजरें जमी हैं. मुखिया पद पर पिछली बार राजीत कुमार टिक्कू की पत्नी किरण देवी की जीत हुई थी. पत्नी के हाथ में गांव की सत्ता आने के बाद राजीत कुमार टिक्कू पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक की राजनीति में ताकतवर होते चले गये. हालात ऐसे बन गये कि विरोध में कोई सिर नहीं उठा. ऊपर से जद(यू) से जुड़ाव ने उनके रुतबे में चार चांद लगा दिये. उनकेे बढ़ते रसूख से भले किसी पर कोई असर नहीं पड़ा, लेकिन भतीजा पीयूष कुमार उर्फ सोनू को चाचा की यह प्रतिष्ठा देख कलेजा पर मानो सांप लोट गया. यूं कहें कि पीयूष कुमार को भीतर से हिला कर रख दिया. इस बार चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही वह मां को चुनाव मैदान में उतार चाचा को कड़ी चुनौती देने की तैयारी में जुट गया. दावा राजीत कुमार टिक्कू को पंचायत की राजनीति से उखाड़ फेंकने का है, लेकिन लोग बताते हैं कि कहना जितना आसान है,करना उतना आसान नहीं है. तब भी पीयूष कुमार के दावे को पंचायत के विकास के अलावा दूसरे अन्य मुद्दों से मजबूती मिलती दिख रही है. उधर, चाचा-भतीजा का गर्म मन मिजाज भी एक कारण माना जा रहा है. दूसरा यह कि राजीत कुमार टिक्कू आज भी जद(यू) के बड़े नेता मनोज कुमार को उसी प्रकार सम्मान देते हैं जैसे वर्षों पूर्व दिया करते थे. बेलछी प्रखंड में हर किसी के प्रति अच्छा व्यवहार करना भी उनकी एक खास पहचान है. पीयूष कुमार उर्फ सोनू में एक अलग तरह का जोश और उतावलापन है. पंचायत वासियों से भी उसने खूब भरोसा पाल रखा है. लोग बताते हैं कि इस भरोसे से लबालब भरा उसका जोश और उतावलापन अगर गलत दिशा की ओर मुड़ गया तो इस बार भी कहीं उसके मंसूबे पर पानी न फिर जाये. बताया जाता है कि राजीत कुमार टिक्कू फूंक फूंक कर कदम उठाने में माहिर हैं. पानी भी फूंक-फूंक कर पीते हैं. यही वजह रही कि बिल्कुल शांति और सरलता से पिछली बार लड़ाई को अपने पक्ष में मोड़ लिया था जबकि अखाड़े में ढेर सारे वैसे चेहरे भी मजबूती से डटे हुए थे जिनका लंबा-चैड़ा आपराधिक इतिहास रहा है. फतेहपुर पंचायत में फिलहाल मुखिया पद के लिए चाचा-भतीजा के बीच दो पक्षीय संघर्ष को लेकर जोरदार चर्चा है, वैसे अखाड़े में और भी कई चेहरों के उतरने के आसार हैं और मौजूदा हालात भी हिचकोले खा सकते हैं.

अपनी राय दें