ऐसी सुहागन जो कभी ससुराल नहीं गयी
शिवकुमार राय
07 अगस्त, 2021
मुम्बई. यह प्रकृति का नियम है, हर किसी को हर सुख की प्राप्ति नहीं होती. परिपूर्णता के बावजूद कुछ न कुछ कमी रह ही जाती है. अब देखिये, कभी ‘ख्वाबों की मलिका’ रहीं हेमा मालिनी का.े क्या नहीं है! संपन्नता भी है, शोहरत भी है. सियासत में सम्मान भी है, गाल की मिसाल भी है. हंसता-खेलता भरा-पूरा परिवार है. इन तमाम सुखों के बावजूद इस सुहागन को ससुराल का सुख नहीं मिला. उन्होंने खुद प्राप्त नहीं किया या परिवार के लोगों ने प्राप्त नहीं करने दिया, यह एक अलग मुद्दा है. सुख नहीं मिला. हेमा मालिनी के पति अपने जमाने के ख्यात अभिनेता धर्मेन्द्र हैं. दोनों की शादी के लगभग 41 साल गुजर गये. इन वर्षों के दौरान हेमा मालिनी के पांव कभी ससुराल की चैखट पर नहीं पड़े. जबकि उनके घर से वह ज्यादा दूर नहीं है. दस मिनट के फासले वाले तकरीबन एक किलोमीटर के दायरे में ही है. तब भी वह इस सुख से वंचित हैं. हेमा मालिनी ससुराल से दूर-दूर क्यों हैं, इसकी कहानी कुछ यह है. दरअसल, पति धर्मेन्द्र की वह दूसरी पत्नी हैं. फिल्म जगत में धमक कायम होने से पहले धर्मेन्द्र की पहली शादी प्रकाश कौर के साथ हुई थी. फिल्मों में आने के बाद हेमा मालिनी के साथ उनकी जोड़ी जमने लगी तब दोनों करीब आये और फिर एक-दूसरे के हो गये. हेमा मालिनी जब सिने दर्शकों की धड़कनों में बसती थीं तब झूठ और सच, उनके कई जाने-माने अभिनेताओं से संबंधों की बात उठती थी. तमाम चर्चाओं और शिगूफों को झाड़ अंततः उन्होंने 1980 में धर्मेन्द्र के साथ शादी रचा ली. धीरे-धीरे फिल्मों से अलग हो गयीं. दिलचस्प बात यह कि धर्मेन्द्र से हेमा मालिनी से शादी के लिए पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया. हेमा मालिनी ने भी ऐसा कोई दबाव नहीं बनाया. पर, इस शादी से प्रकाश कौर खासे नाराज थीं. शुरुआती दिनों में उन्होंने हेमा मालिनी को लेकर काफी कुछ तल्ख टिप्पणियां भी की थीं. वैसे, बाद के दिनों में उनके रिश्ते अपेक्षाकृत सुधर गये थे. आमतौर पर किसी लड़की की शादी होती है तो वह पति के साथ ससुराल में बस जाती है. लेकिन, हेमा मालिनी ने शादी के 41 वर्षों बाद भी अब तक ससुराल का कभी मुंह नहीं देखा है. संभवतः इस वजह से कि धर्मेन्द्र के पहले परिवार से हमेशा दूर रहने की शर्त पर ही उनसे उनकी शादी हुई थी. सौतन से संबंध भले मधुर नहीं थे, पर सास सतवंत कौर से रिश्ते काफी अच्छे रहे. वह उनसे मिली भी थीं. सतवंत कौर अब इस दुनिया में नहीं हैं.