तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

हर जुबां पर है किशनगंज पुलिस की ई-भरोसा पहल

शेयर करें:

अशोक कुमार
11अगस्त 2021

किशनगंज. ई- भरोसा पहल… किशनगंज पुलिस की ऐसी पहल है जिसकी चर्चा-प्रशंसा सिर्फ इसी जिले में नहीं, पूरे राज्य में हो रही है. यह पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष की एक बड़ी उपलब्धि है. इसके जरिये जिलावासियों का सीधा संवाद पुलिस अधीक्षक से कायम होता है और वे अपनी समस्याओं-शिकायतों को बेखौफ उनके समक्ष रखते हैं. यह सीधा संवाद हर मंगलवार को हुआ करता है. पुलिस विभाग से संबंधित तमाम तरह की समस्याओं की बाबत लोग ई-भरोसा पहल के जरिये अपने थाना क्षेत्र से ही पुलिस अधीक्षक या पुलिस उपाधीक्षक से संपर्क कर सकते हैं.

पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष की इ-भरोसा पहल.

यह व्यवस्था निःशुल्क है. किसी भी स्तर पर कोई शुल्क देय नहीं है. पहले पुलिस से संबंधित शिकायतों को लेकर फरियादी को पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होना पड़ता था. अब संबंधित थाना से ही संपर्क बन जाता है. आने वाले दिनों में किशनगंज की तरह यह व्यवस्था अन्य जिलों में भी हो जाय तो वह कोई अचरज की बात नहीं होगी. इसलिए कि इसकी चर्चा पुलिस मुख्यालय में भी हुआ करती है. संभव है कि ऐसी व्यवस्था करने का निर्देश अन्य पुलिस अधीक्षकों को भी मिल जाय.

अपनी राय दें