तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

बाइज्जत बरी : तरकीब जानने को जुट रही भीड़!

शेयर करें:


विशेष प्रतिनिधि
02 अक्तूबर 2024

Patna : वक्त हमेशा बुरा ही नहीं होता है. बुरे से बुरे वक्त की भी कुछ न कुछ अच्छाई होती है. सरकार के एक बड़े अधिकारी का वक्त बहुत बुरा चल रहा था. सालों पहले बड़ा आरोप लगा. एक महिला ने बलात्कार (Rape) का आरोप लगाया. बेचारे काफी परेशान हुए. इसी बीच केंद्रीय एजेंसी (Central Agency) का छापा पड़ गया. जिस मलाईदार पद को धारण कर रहे थे, वहां से चलता कर दिये गये. सुबह-शाम दरबार लगाने वाले लोगों ने आना-जाना छोड़ दिया. कर्ज लेकर गये लोग फोन नहीं उठा रहे थे. मुहल्ले वालों ने उनके घर को म्युजियम बना दिया था. सामने से गुजरने वाले लोग घर दिखाकर कहने लगे थे कि यही है. इसी पर छापा पड़ा था.

हौसला काम कर गया
कुल जमा बात यह कि उनकी परेशानी लगातार बढ़ती ही जा रही थी. मगर जब सब अपने साथ छोड़ रहे थे, उनका हौसला काम कर गया. वह हौसले के साथ लड़े. कुछ ही दिनों बाद बलात्कार के मामले से बाइज्जत बरी हो गये. यहां तक की सूचना तो सबको है. अब आगे का हाल देखिये. जैसे ही उनके बाइज्जत बरी होने की खबर छपी, इसी तरह के आरोप में विभिन्न अदालतों में मुकदमा (Case) झेल रहे लोग सक्रिय हो गये. एक ने सीधे उनके पैर पकड़ लिये. पूछा-उस्ताद इतने गंभीर मुकदमे से बाइज्जत बरी होने का तरकीब बताओ. कसम से, जो कहोगे, वह सब करेंगे. बाइज्जत न सही कम से कम बरी होने का उपाय बता दो. हमारे बच्चे गुण गायेंगे.

कोचिंग खोलने का सुझाव
कहते हैं कि बाइज्जत बरी होने का गुण सीखने के लिए लोग उनके पास दूर-दूर से आने लगे हैं. सहयोगियों ने तो सलाह दी है कि भैया, कोचिंग खोल दो. इससे तुम्हारे से इज्जतदार लोगों का भला होगा और दो पैसे आने भी लेगेंगे. बड़े अधिकारी (Senior Officers) इस सलाह से सहमत हैं. बस, मोड तय किया जाना बाकी है. आनलाइन या आफलाइन मोड पर विचार चल रहा है.

#Tapmanlive

अपनी राय दें