पाखी हेगड़े : दीवाना बना देती थी तब खूबसूरती!
सत्येन्द्र मिश्र
06 नवम्बर 2024
Mumbai : भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े (Pakhi Hegdey) कोई अनाम चेहरा नहीं हैं. फिल्म जगत का यह बहुत जाना-पहचाना नाम है. वह उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) से लेकर भोजपुरी के तमाम दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया है. चाहे मनोज तिवारी हों या पवन सिंह (Pawan Singh) या फिर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, सबकी फिल्मों में अभिनेत्री रही हैं.
पाखी हेगड़े का जन्म 07 जून 1985 को मुम्बई में हुआ था. फिल्मी करियर की शुरूआत उन्होंने दूरदर्शन के प्रोग्राम ‘मैं बनूंगी मिस इंडिया’ से की थी. उसके बाद भोजपुरी (Bhojpuri) की एक से बढ़कर एक फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया. उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के लोग दीवाने थे. अभिनेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) और पवन सिंह के साथ इनकी जोड़ी जमती थी, पर आम दर्शकों को दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ इन्हें देखना ज्यादा पसंद आता था. पाखी हेगड़े ने मराठी फिल्मों में भी काम किया है. उनकी मराठी फिल्म ‘सत न गत’ को लोगों ने पसंद ही नहीं किया था उसमें उनकी एक्टिंग की काफी सराहना भी की थी.
पाखी हेगड़े प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ भोजपुरी फिल्म ‘गंगा देवी’ में काम किया था. बहू की भूमिका निभायी थी. उस फिल्म में निरहुआ भी हैं. पाखी हेगड़े शादी-शुदा हैं, दो बच्चे भी हैं. हालांकि, पति से उनका तलाक हो गया है. बच्चों के साथ वह मुम्बई में रहती हैं. फिलहाल प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रही हैं. उनका कहना है कि उन्होंने मराठी, भोजपुरी और टेलिविजन शो में काम किया. लेकिन, पहचान भोजपुरी फिल्म जगत से मिली. वह बड़े बजट की भोजपुरी फिल्मों का निर्माण करना चाहती हैं. इसके लिए फिल्म एण्ड फाइनेंस कंपनी की शुरूआत की है.
#Tapmanlive