तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

स्वरा भास्कर: बनते – बनते रह गयीं विधायक की पत्नी, सना ने फैला दी सनसनी !

शेयर करें:

सत्येन्द्र मिश्र

23 नवम्बर 2024

Mumbai : आजकल फिल्मी गतिविधियों से अलग-थलग रहने के बाद भी बिंदास अभिनेत्री स्वरा भास्कर (swara bhaskar) सुर्खियों में बनी रहती हैं. इन दिनों उस तस्वीर को लेकर वह सोशल मीडिया (social media) की गरम-गरम चर्चाओं में हैं जिसमें सिर पर दुपट्टा और सूट पहने पति फहद अहमद (Fahad Ahmed) के साथ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी से मिलने पहुंच गयी थीं. मकसद संभवतः महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा के चुनाव में शौहर की जीत के लिए सहयोग मांगना था. कामना पूरी नहीं हुई. फहद अहमद चुनाव हार गये.

आपत्तिजनक बयान

पहनावे के अलावा स्वरा भास्कर की सार्वजनिक आलोचना इस वजह से भी हुई कि वह उस कथित स्त्री द्वेषी मौलाना सज्जाद नोमानी (Maulana Sajjad Nomani) से मिलने चली गयीं जिन्होंने महिलाओं की शिक्षा को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. कहा था- लड़कियों को अकेले स्कूल- कालेज न भेजें. यह ‘हराम’ है. जो माता-पिता अपनी बेटी को अकेले भेजते हैं उन्हें जहन्नुम की सजा मिलनी चाहिये.

आड़े हाथों लिया आलोचकों को

हालांकि,पहनावे पर आलोचनाओं का स्वरा भास्कर ने करारा जवाब दिया. कहा- ‘मुझे अहसास नहीं था कि शादी के बाद मेरे पहनावे को लेकर नेशनल लेवल (National level) पर बहस छिड़ जायेगी (विचित्र!)…संघी कीड़ों को गोबर के लिए और ज्यादा चारा देने के लिए शादी के बाद की मेरी कुछ और तस्वीरें हैं…’ पर, मौलाना सज्जाद नोमानी के महिलाओं से संबंधित बयान की बावत उन्होंने कुछ नहीं कहा. इसे उनका दोहरा चरित्र माना गया.

तेलगू मूल का हिन्दू परिवार

नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार और भाजपा (BJP) के खिलाफ बेबाक बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाली स्वरा भास्कर तेलगू मूल (Telugu Origin) के हिन्दू परिवार से हैं. यह परिवार दिल्ली (Delhi) में रहता है. स्वरा भास्कर का जन्म वहीं हुआ था. पिता चित्रपु उदय भास्कर (Chitrapu Uday Bhaskar)  भारतीय नौसेना (Indian Navy) के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. मां ईरा भास्कर (Ira Bhaskar) जेएनयू (JNU) में सिनेमा अध्ययन की प्रोफेसर हैं.भाई ईशान भास्कर (Ishaan Bhaskar) फिल्म निर्देशक हैं. स्वरा भास्कर ने अपने फिल्मी जीवन की शुरुआत 2009 में ‘माधोलाल चलते रहो’ (Madholal Chalate Raho) से की थी. इसके बाद ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की फिल्म ‘गुजारिश’ (Gujarish) में भूमिका निभायी थी.

इससे मिली लोकप्रियता

लेकिन, लोकप्रियता उन्हें 2010 में ‘तनु वेड्स मनु’ और फिर ‘वीरे दी वेडिंग’ से मिली थी. ‘तनु वेड्स मनु’ व्यावसायिक रूप से सफल फिल्म रही थी. उसमें स्वरा भास्कर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की दोस्त की भूमिका में थीं. इसके बाद ‘चिल्लर पार्टी, ‘सुनो अमाया’, ‘औरंगजेब’, ‘रांझणा’, ‘सबकी बैंड बजेगी’, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में भी उन्होंने काम किया था. सह- अभिनेत्री के अलावा स्वरा भास्कर ने कई फिल्मों में अभिनेत्री के तौर पर भी काम किया. उनमें इनकी खूब तारीफ हुई. वैसी फिल्मों में ‘निल बट्टे सन्नाटा’ और ‘अनारकली ऑफ आरा’ शामिल हैं. दोनों ही फिल्मों में वह काफी चर्चा में रही थीं.


ये भी पढ़ें :

बाबा सिद्दिकी : न कोई दुश्मनी और न धमकी, तो फिर हत्या क्यों?

जीतनराम मांझी : ‘घरौना’ में सिमट गयी राजनीति !

बाबा सिद्दिकी: दाऊद इब्राहिम की धमकी का रहस्य क्या?

बाबा सिद्दिकी : हृदयहीनता की हद कर दी शाहरुख खान ने!


कर लीं गुपचुप शादी

स्वरा भास्कर की आखिरी फिल्म ‘जहां चार यार’ थी, जो 2022 में आयी थी. उसके बाद स्वरा भास्कर ने उस वक्त समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की राजनीति से जुड़े फहद अहमद से शादी कर ली. फहद अहमद मुस्लिम हैं और स्वरा भास्कर हिंदू. दोनों ने 16 फरवरी, 2023 को कोर्ट मैरिज की. उम्र में स्वरा भास्कर पति फहद अहमद से चार साल बड़ी हैं. फहद अहमद की उम्र 32 वर्ष है तो स्वरा भास्कर की 36 वर्ष. दोनों की इस तरह हुई गुपचुप शादी से लोग चकित रह गये. शादी के सिर्फ सात माह बाद ही स्वरा भास्कर मां बन गयीं. 23 सितंबर 2023 को उन्होंने प्यारी सी बेटी राबिया को जन्म दिया. यह खबर भी प्रशंसकों के लिए चौंकाने वाली रही.

ख्वाब अधूरा रह गया

स्वरा भास्कर के शौहर फहद अहमद महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में शरद पवार की पार्टी राकांपा (NCP) के उम्मीदवार थे. उस अणुशक्ति नगर क्षेत्र से जिसे बहुचर्चित राकांपा (अजीत पवार) नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) का गढ़ माना जाता है. नवाब मलिक की जगह इस बार उनकी पुत्री सना मलिक शेख (Sana Malik Shaikh) चुनाव मैदान में थीं. फहद अहमद उनका सामना नहीं कर पाये. 03 हजार 378 मतों के अंतर से मात खा गये. इसके साथ ही स्वरा भास्कर का विधायक की पत्नी बनने का ख्वाब खंडित रह गया.

#tapman

अपनी राय दें