तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

प्रदेश कांग्रेस : डा. अखिलेश प्रसाद सिंह की उपलब्धियों को सराहा कांग्रेसियों ने

शेयर करें:

तापमान लाइव ब्यूरो
05 दिसम्बर 2024

PATNA : बिहार प्रदेश कांग्रेस‌ के अध्यक्ष डा.अखिलेश प्रसाद सिंह के इस रूप में दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के तत्वावधान में सदाकत आश्रम (Sadaqat Ashram) में उनका अभिनंदन किया गया. पार्टी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस (Congress) के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के सभी प्रवक्ताओं एवं पैनलिस्टों की बैठक चेयरमैन राजेश राठौड़ की अध्यक्षता में हुई. उसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (State Congress President) डा. अखिलेश प्रसाद सिंह (Dr. Akhilesh Prasad Singh) के दो साल के कार्यकाल में चलाये गये जन आंदोलनों, पदयात्रा और कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के वैचारिक संघर्ष को आमजनों तक पहुंचाने की उनकी कार्यशैली की सराहना की गयी और पार्टी की नीतियों को मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया.

व्यापक पहल की अपेक्षा
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने सभी प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों से मीडिया में जनहित के मुद्दों को लगातार उठाने के लिए भी व्यापक पहल की अपेक्षा की. बैठक में प्रवक्ता आनन्द माधव (Anand Madhav) ने कहा कि यह चुनावी वर्ष है इसलिए मीडिया विभाग की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. इसके लिए तैयार रहना होगा. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के नवनियुक्त प्रवक्ताओं को नयी जिम्मेदारी मिलने पर विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ एवं आनन्द माधव ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. बैठक में चेयरमैन राजेश राठौड़, प्रवक्ता आनंद माधव, सौरभ कुमार सिन्हा, सूरज सिंहा, डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, ज्ञान रंजन, असफर अहमद, निधि पांडेय, ईं.कमलेश कुमार सहित सोशल मीडिया की टीम भी उपस्थित थी.


#Tapmanlive

अपनी राय दें