तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

राजद नेता का प्रण : पहले तेजस्वी को बनवायेंगे मुख्यमंत्री…

शेयर करें:

अशोक कुमार
30 मार्च 2025
Purnia: पार्टी और नेतृत्व के प्रति अखंड निष्ठा और प्रतिबद्धता इसी को कहते हैं. दिखावा या प्रपंच इसमें तनिक भी नहीं है. तभी तो नेतृत्व की ऐसी निकटता प्राप्त है जिसे हासिल करने के लिए नेताओं को काफी पापड़ बेलने पड़ जाते हैं. बहुत मामलों में प्राप्ति तब भी नहीं हो पाती है. बात सीमांचल (Seemanchal) की राजनीति में कुछ अलग पहचान रखने वाले पूर्णिया निवासी युवा नेता नवीन यादव (Naveen Yadav) की . उक्त विशिष्ट गुणों से परिपूर्ण नवीन यादव पूर्णिया जिला युवा राजद (RJD) के अध्यक्ष हैं. पूर्णिया जिले में जिस निःस्वार्थ भाव से राजद के जनाधार को और अधिक मजबूत बनाने के एकनिष्ठ अभियान में जुटे हैं उससे पार्टी नेतृत्व से उनकी निकटता खुद-ब-खुद कायम हो गयी है.

यही होता है सच्चा समर्पण
ऐसी निकटता कि वह राजद के अघोषित सुप्रीमो पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) के सीमांचल के अतिविश्वस्तों में शामिल हो गये हैं. राजद के स्थानीय नेताओं-कार्यकर्ताओं के बीच जो चर्चाएं होती हैं, उनके मुताबिक नवीन यादव पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इतने भरोसेमंद हो गये हैं कि चाहने पर खुद के लिए एक अदद दलीय उम्मीदवारी बहुत आसानी से पा ले सकते हैं. लेकिन, इसे नेतृत्व के प्रति सच्चा समर्पण ही कहेंगे कि एक तरफ उम्मीदवारी पाने के लिए नेताओं में होड़ है तो दूसरी तरफ समाजसेवा के क्षेत्र में भी विशिष्ट पहचान कायम कर रखे नवीन यादव ने तेजस्वी प्रसाद यादव के राज्य की सत्ता पर विराजमान होने यानी मुख्यमंत्री (Chief Minister) बन जाने के बाद ही चुनाव लड़ने का प्रण ले रखा है.

मिल गया इत्मीनान
2025 के विधानसभा चुनाव में सीमांचल में राजद की अधिकाधिक सीटों पर जीत हो और तेजस्वी प्रसाद यादव सत्ता में आयें, इसके लिए उन्होंने जोरदार अभियान चला रखा है. कहते हैं कि उनके इस प्रण और अभियान को राजद नेतृत्व ने दूसरे दलीय नेताओं के लिए प्रेरणादायक माना है. कहा जाता है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad) और राजद के अघोषित सुप्रीमो तेजस्वी प्रसाद यादव को इत्मीनान इस बात का भी हो गया है कि सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) के कारण राजद के जनाधार में जो थोड़ा बहुत बिखराव हुआ है, नवीन यादव के उभार से उसकी स्वतः भरपाई ही नहीं हो जायेगी, बल्कि वह और मजबूत हो जायेगा.

सिक्का जमा है इस क्षेत्र में भी
विश्लेषकों की समझ में लालू प्रसाद और तेजस्वी प्रसाद यादव के इत्मीनान का आधार यह भी है कि युवा राजद नेता नवीन यादव की न केवल स्वजातीय समाज में बल्कि मुस्लिम समाज (Muslim Samaj) में भी काफी मजबूत पकड़ है. समाजसेवा के क्षेत्र में तो उन्होंने सिक्का जमा ही रखा है.

#tapmanlive

अपनी राय दें