तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एण्ड रिसर्च को मिली बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रम की मान्यता

शेयर करें:

सत्येन्द्र मिश्र
21 मई, 2022

PATNA : पटना के गुलजारबाग (Guljarbagh) में संचालित नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एण्ड रिसर्च (National Institute of Health Education and Research) को आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना (Aryabhatt Gyan University, Patna) द्वारा सत्र 2022-2023 के लिए बीबीए (BBA) एवं बीसीए (BCA) का पाठ्यक्रम चलाने की मान्यता प्रदान की गयी है. इस सत्र में इन दोनों पा्यक्रमों में 60-60 छात्र एवं छात्राएं नामांकन ले सकते हैं.

यह जानकारी संस्थान के निदेशक प्रमुख डा. यू पी गुप्ता (U.P. Gupta) ने शनिवार को पटना में एक प्रेस-कांफ्रेंस में दी. डा. यू पी गुप्ता ने बताया कि नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एण्ड रिसर्च में विगत 25 वर्षों से पारामेडिकल, नर्सिंग, फार्मेसी, बीएड, डीएलएड कोर्स का संचालन किया जा रहा है. संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है.


संस्थान के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के पास छात्र देश-विदेश में अपनी सेवा दे रहे हैं. संस्थान में नामांकित छात्राओं को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत रहने, खाने एवं पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध है.


इसे बिहार सरकार (Bihar Sarkar), आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (Aryabhatta Gyan University), नर्सिंग काउंसिल ऑफ़ इंडिया (Nursing Council of India), फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (Pharmacy Council of India), एआईसीटीई, भुवनेश्वर ((AICTE, Bhubneshwar)) से मान्यता प्राप्त है. तदनुरूप कोर्सों का संचालन किया जा रहा है. संस्थान के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के पास छात्र देश-विदेश में अपनी सेवा दे रहे हैं. संस्थान में नामांकित छात्राओं को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar Student Credit Card Yojana) के अन्तर्गत रहने, खाने एवं पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध है.

संस्थान में पीएसडी सिक्यूरिटी ट्रेनिंग (PSD Security Training) की सुविधा भी उपलब्ध है. प्रेस-कांफ्रेंस में संस्थान की निदेशक माया गुप्ता, कार्यकारी निदेशक डा. विकास कुमार गुप्ता, प्राचार्य डा. सुगुमार, डा. जे एन पंडित, प्रो. अखलाक सदरी, ए आर मदनी, रेविन रोबिन अरक्कल, मनोज कुमार झा, बबलू कुमार आदि उपस्थित थे.

#Tapmanlive

अपनी राय दें