तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

बरौनी रिफाइनरी : उपलब्धियों पर प्रसन्नता जतायी निदेशक ने

शेयर करें:

विनोद कर्ण
11 जुलाई, 2022

BEGUSARAI : इंडियन ऑयल के निदेशक (पाइप लाइन) डीएस नानावरे (DS Nanavare) ने 9 और 10 जुलाई 2022 को बरौनी रिफाइनरी (Barauni Refinery) का दौरा किया. इस रिफाइनरी में उनका यह पहला दौरा था. उनके साथ ईडी, ईआरपीएल एस के कनौजिया, ईडी, सीजीडी एसके झा भी थे. ईडी और आर एच आर के झा ने अन्य वरीय अधिकारियों (Senior Officers) के साथ उनका स्वागत किया. बरौनी रिफाइनरी के प्रदर्शन और चल रही परियोजनाओं (Projects) पर तकनीकी प्रस्तुति डीजीएम (टीएस) देवराज अरसा (Deoraj Arsa) ने की. डीएस नानावरे ने बरौनी रिफाइनरी बीकेपीएल (BKPL) और मार्केटिंग टर्मिनल (Marketing Terminal) के बीच सहज समन्वय पर प्रसन्नता व्यक्त की. कहा कि इस क्षेत्र और पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) की ईंधन मांग को पूरा करने के कॉरपोरेशन (Corporation) के लक्ष्य को यह गति प्रदान कर रहा है.


स्वच्छता साइक्लेथॉन
डीएस नानावरे (DS Nanavare) ने भरोसा दिलाया कि बरौनी रिफाइनरी के मौजूदा 06 एमएमटीपीए से 09 एमएमटीपीए क्षमता के विस्तार के साथ आवश्यक ग्राहकों को उत्पादों के सुचारू परिवहन को सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा. निकट भविष्य में बढ़ी हुई मांग को समायोजित करने के लिए पाइपलाइन (Pipeline) डिवीजन मौजूदा पाइपलाइनों में उपयुक्त क्षमतावृद्धि कर रहा है. प्रबंधक (कारपोरेट संचार) अंकिता श्रीवास्तव (Ankita Srivastava) द्वारा जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक 10 जुलाई को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत बरौनी रिफाइनरी ने बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में स्वच्छता साइक्लेथॉन (Swakshta Cyclathon) का आयोजन किया. डीएस नानावारे ने आर के झा, एस के कनौजिया, एस के झा की उपस्थिति में हरी झंडी दिखायी. इसके अलावा अन्य कुछ कार्यक्रमों में भी उनकी गरिमामय उपस्थिति हुई.

#TapmanLive

अपनी राय दें