तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

कर देगा चिंतामुक्त : केआईपीएम पटना

शेयर करें:

संवाददाता
3 अगस्त, 2022

PATNA : पारा मेडिकल के क्षेत्र में करियर संभालने-संवारने वाले बिहार (Bihar) के छात्रों के लिए यह सुखद संवाद है कि सिल्लीगुड़ी (Siliguri) में संचालित उत्तर बंगाल (North Bengal) के नामचीन शैक्षिक संस्थान ‘कामती एजुकेशन फाउंडेशन’ (Kamti Education Foundation) की इकाई पटना में भी जल्द शुरू होने वाली है. पारा मेडिकल (Para Medical) से संबद्ध विविध पाठ्यक्रमों में डिप्लोमा की पढ़ाई कराने वाला ‘कामती एजुकेशन फाउंडेशन’ भारत सरकार (Indian Government) के मानव संसाधन विभाग से निबंधित है. पटना में इसकी इकाई केआईपीएम पटना (कामती इंस्टीच्यूट ऑफ पारा मेडिकल) है.

राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-30 पर रानीपुर पैजावा (बाईपास) पर बड़ी तेजी से यह संस्थान (Institute) आकार ले रहा है. संचालन की तमाम प्रशासनिक एवं प्रबंधकीय प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं. बहुत जल्द विधिवत उद्घाटन (Ingratiation) होने वाला है. इस बीच नामांकन (Admission) की प्रक्रिया जारी है. प्लस-2 और स्नातक योग्यताधारी मनोनुकूल पाठ्यक्रम में नामांकन ले सकते हैं. डिप्लोमा (Diploma) का पाठ्यक्रम निम्न विषयों में है: मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, मेडिकल ओटी टेक्निशियन, डायलिसिस टेक्नोलॉजी, कार्डियेक टेक्नोलॉजी, एक्स-रे टेक्नोलॉजी, मेडिकल रिकार्ड टेक्नोलॉजी, सीएमएस-ईडी, ऑप्टोमेट्री टेक्नोलॉजी, फिजियोथेरापी टेक्नोलॉजी में इसके अलावा नर्सिंग केयर अस्सिटेंट का प्रशिक्षण.

ऐसा माना जाता है कि पटना कामती इंस्टीच्यूट ऑफ पारा मेडिकल (Patna Kamti Institute of Para Medical) की स्थापना से उन तमाम छात्रों को राहत मिल सकती है, जिनका इस क्षेत्र में करियर का सपना दूसरे ऐसे संस्थानों के आर्थिक बोझ तले दब जाता है. केआईपीएम (KIPM) की डायरेक्टर (Director) नगीना देवी (Nagina Devi) हैं, जिनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि रही है. संस्थान (Institute) में अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.

#TapmanLive

अपनी राय दें