पटना नगर निगम: सरिता नोपानी होंगी महापौर पद की उम्मीदवार
संजय वर्मा
10 सितम्बर, 2022
PATNA : पटना नगर निगम (PATNA NAGAR NIGAM) के महापौर (MAYOR) पद के चुनाव की तैयारी जदयू (JDU) व्यवसाय एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तथा दर्जनों सामाजिक संगठनों से गहरे रूप से जुड़े समाजसेवी कमल नोपानी (KAMAL NOPANY) ने कर रखी थी. आरक्षण में यह सीट महिला (सामान्य) के लिए हो गयी. कमल नोपानी को थोड़ा झटका तो लगा. लेकिन, पटना महानगर की सूरत बदलने के संकल्प ने उन्हें अपनी पत्नी सरिता नोपानी (SARITA NOPANY) को चुनाव मैदान में उतारने के लिए प्रेरित कर दिया. वैसे, उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों के अलावा महानगर की खूबसूरती की चाहत रखने वाले असंख्य लोगों ने भी उनसे ऐसा अनुरोध किया. उन्हें बताया गया कि पटना के लोग उन्हें ही महापौर के तौर पर देखना चाहते हैं. इस जन-आग्रह पर कमल नोपानी ने अपनी पत्नी सरिता नोपानी को महापौर का चुनाव लड़ाने का मन बना लिया है. सरिता नोपानी में वे तमाम गुण विद्यमान हैं जो कमल नोपानी की पहचान है. व्यवहार कुशलता, मृदुभाषिता, सहज-सरल स्वभाव, अच्छी शिक्षा, दीन-दुखियों के प्रति सेवा-सहयोग के अथाह भाव से वह परिपूर्ण हैं. पति कमल नोपानी (KAMAL NOPANY) के तमाम सामाजिक कार्यों में उनकी सहभागिता दिखती रही है. ऐसे में यह कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि महापौर पद के प्रत्याशियों की भीड़ में सरिता नोपानी (SARITA NOPANY) सबसे अलग एक विशिष्ट चेहरा हैं. पटना नगर निगम के मतदाताओं का उन्हें संपूर्ण साथ मिलेगा, ऐसा कहा जा सकता है.