गुरु गोविन्द सिंह महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर समारोह
संजय वर्मा
18 सितम्बर, 2022
PATNA : पटना सिटी के गुरु गोविन्द सिंह महाविद्यालय (Guru Gobind Singh College) में हिन्दी दिवस (Hindi Divas) समारोह आयोजित हुआ. अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डा.) कनकभूषण मिश्र (Dr. Kanakbhushan Mishra) ने की. उनका कहना रहा कि बिहार (Bihar) हिन्दी भाषी राज्य है. यहां 1950 से ही राजभाषा (RAJBHASHA) अधिनियम लागू है. हिन्दी को जन-जन की भाषा बनाने की जरूरत है. कार्यक्रम में महाविद्यालय के हिन्दी विभाग (Hindi Department) के अध्यक्ष डा. करुणा राय ने हिन्दी दिवस के महत्व को रेखांकित किया. डा. विजय नारायण सिंह एवं डा. अरविन्द कुमार सिंह ने भी अपने विचार रखे.
इस अवसर पर उपस्थित छात्रों को हिन्दी पुस्तक (Hindi Book) भेंट की गयी. कार्यक्रम में डा. फजल अहमद, डा. पुष्पा सिन्हा, डा. रेश्मा सिन्हा, डा. विकास कुमार, डा. अनिल कुमार सिंह, डा. उमेश कुमार, डा. ज्योति शंकर सिंह, डा. संजय कुमार श्रीवास्तव, डा. अब्बास, डा. अरुण कुमार, डा. के. के. धर, डा. अखिलेश कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं (Students and Girls) उपस्थित थीं. धन्यवाद ज्ञापन डा. उमेश कुमार ने किया.
#TapmanLive