एमकेएस कालेज में हुईं कई गड़बड़ियां
मदन मोहन ठाकुर
25 अप्रैल, 2023
Sitamarhi : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा (LNMU, Darbhanga) की अंगीभूत इकाई महाकवि कालिदास सूर्यदेव महाविद्यालय, त्रिमुहान चंदौना (Mks College, Trimuhan, Chandauna) में सोमवार को स्टाफ काउंसिल (Staff Council) की बैठक हुई. महाविद्यालय को पटरी पर लाने के उद्देश्य से यह बैठक प्रभारी प्रधानाचार्य डा. चंदेश्वर प्रसाद साहू (Principal In Charge Dr. Chandeshwar Sahu) ने बुलायी थी. इसमें यह बात उठी कि पूर्ववर्त्ती प्रधानाचार्य डा. फूलो पासवान (Dr- Phuioo Paswan) के कार्यकाल में कथित रूप से हुई वित्तीय अनियमितताओं की वजह से 01 करोड़ 11 लाख रुपये का हिसाब-किताब नहीं मिल रहा है. विश्वविद्यालय इस गड़बड़ी के प्रति गंभीर है.अनियमितताओं की बावत चर्चा वरीय सहायक विजय कुमार मिश्र की भी हुई.
गंभीर चिंता जतायी
प्रभारी प्रधानाचार्य डा. चंदेश्वर प्रसाद साहू ने इस पर गंभीर चिंता जतायी कि ठेकेदारों, बाह्य स्रोतों से वेतन पाने वाले कर्मचारियों का बकाया पड़ा रह गया और महाविद्यालय का खाता शून्य हो गया. उन्होंने शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को आश्वस्त किया कि उन सबके सहयोग से न सिर्फ पठन-पाठन की व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी, बल्कि वित्तीय स्थिति में सुधार ला भुगतान नियमित किया जायेगा. इस अवसर पर उन्होंने एक घोषणा यह की कि सीएलसी (Clc) लेने वाले छात्रों को अब शुल्क के रूप में 50 रुपये का भुगतान नहीं करना होगा. यह निःशुल्क प्राप्त होगा.