अधिनायकवादी रवैया ही तो था वह प्रभारी प्राचार्य का!
संजय वर्मा
15 अगस्त 2023
Patna : कहानी है यह वित्तेक्षक (बर्सर) विवाद को लेकर खासे चर्चा में रहे पटना के एक चर्चित महाविद्यालय (University) की. विवाद प्रभारी प्राचार्य और बर्सर में हुआ, जो संभवतः अब तक अनसुलझा है. विवाद का मुख्य मुद्दा बर्चस्व स्थापित करना नहीं, कमाई में हिस्सेदारी का है. सामान्य लोगों को नहीं मालूम कि महाविद्यालयों में कमाई के कौन- कौन और कितने स्रोत हैं. पठन-पाठन से इतर ऐसे अनेक स्रोत हैं. आउटसोर्सिंग (Outsourcing) सबसे बड़ा स्रोत है. चर्चाओं पर भरोसा करें , तो पद की हैसियत के हिसाब से उस कमाई के कई हिस्सेदार होते हैं. बताया जाता है कि प्राचार्य के बाद बड़ा हिस्सा वित्तेक्षक का होता है. इसलिए कि हर तरह के चेक पर प्राचार्य (Principal) और वित्तेक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर हुआ करते हैं. एक के हस्ताक्षर (Signature) नहीं रहने पर चेक किसी काम का नहीं.
कुलपति भी चपेट में
इस कालेज में पहले वाले प्रधानाचार्य से वित्तेक्षक (Financial Auditor) का बेहतर तालमेल था’. कहीं कोई किचकिच नहीं. उस प्रधानाचार्य को पटना के ही इससे बड़े प्रतिष्ठित महाविद्यालय (Prestigious College) में अवसर मिल गया. इस महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य के रूप में नयी पदस्थापना हुई. हिस्सेदारी को लेकर सींगें फंसीं, तालमेल टूटा और वित्तेक्षक को बगैर मान्य प्रक्रिया अपनाये मनमाने ढ़ंग से इस दायित्व से मुक्त कर दिया गया. विभागाध्यक्ष के मूल पद को छोड़ पूर्व के प्रधानाचार्य द्वारा दी गयी तमाम जिम्मेदारियों – सुविधाओं से भी विरत कर दिया गया. यहां तक कि अधिनायकवादी रवैया अपनाते हुए खुला विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र को भी बंद करवा दिया गया. वित्तेक्षक उस अध्ययन केन्द्र के प्रभारी थे. वित्तेक्षक ने प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ कई तरह के आरोप उछाले. इसकी चपेट में कुलपति को भी ले लिया.
ये भी पढें :
‘सृजन’ लूट-कथा : शातिर खोपड़ी की काली करतूतों का कोई ओर-छोर नहीं !
नीतीश हैं कि मानते नहीं, मुश्किल बड़ी है…!
यक्ष प्रश्न : उनकी रुखसती के बाद क्या होगा?
खुला खेल फर्रुखाबादी
सबसे बड़ा आरोप यह कि प्रभारी प्राचार्य ने ढ़ेर सारे फर्जी विपत्रों के भुगतान के लिए चेक निर्गत करने का दबाव बनाया. उन्होंने इनकार कर दिया . तब मनमाने ढंग से उन्हें वित्तेक्षक के दायित्व से मुक्त कर बिना बिहित प्रक्रिया पूरी किये नये वित्तेक्षक की बहाली करवा दी. यहां ध्यान देने की बात है कि नये वित्तेक्षक महाविद्यालय के उसी विभाग में प्राध्यापक हैं जिस विभाग के प्रभारी प्राचार्य हैं. दोनों में गहरी छनती है. पटरी परीक्षा नियंत्रक (Examination Controller) के साथ भी बैठी हुई है. कहीं रोक टोक नहीं. खुला खेल फर्रुखाबादी! ऐसा नहीं कि निवर्तमान वित्तेक्षक दूध के धुले हैं. कमाई में हिस्सेदारी के अलावा उनपर ऐसे भी आरोप हैं जो उनके सफेद वस्त्र से काले धब्बे के रूप में झांकते रहते हैं. दिलचस्प बात यह भी कि प्रभारी प्राचार्य और निवर्तमान वित्तेक्षक , दोनों का दलीय राजनीति से जुड़ाव है. दोनों के दोनों भाजपा (BJP) में हैं. पार्टी का प्रदेश नेतृत्व इस विवाद से परेशान है. उसके स्तर से सुलह कराने का प्रयास भी किया गया, पर उसका कोई परिणाम नहीं निकला.
#Tapmanlive