तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

झारखंड में है भगवान परशुराम का फरसा!

शेयर करें:

तापमान लाइव ब्यूरो
28 अक्तूबर 2023

Ranchi : झारखंड (Jharkhand) के गुमला जिले में एक पहाड़ पर स्थित है टांगीनाथ धाम. ऐसी मान्यता है कि वहां के एक मंदिर में भगवान परशुराम (Lord Parshuram) का फरसा गड़ा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, एक खास जाति के लोगों ने कभी परशुराम के फरसा की चोरी करने की कोशिश की थी. थोड़े दिनों बाद उसकी मौत हो गयी. कहा जाता है कि जो कोई भी इस फरसा से छेड़छाड़ की कोशिश करता है उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. ऐसा कहा जाता है कि खुले में रहने के बावजूद इस फरसा (Axe) में कभी जंग नहीं लगा. जंग न लगने की खासियत से आकर्षित इलाके के कुछ लोगों ने फरसे को ले जाने की कोशिश की थी. उखाड़ने में असफल रहने पर उन लोगों ने फरसे के ऊपरी भाग को काट दिया, लेकिन उसे भी नहीं ले जा सके. तब लोगों ने जमीन की ढलाई करवा दी और उसी में फरसे का टूटा हुआ हिस्सा भी रख दिया.


ये भी पढें :
मंदिर में तीनों रूप में विराजमान हैं मां दुर्गा!
इस मंदिर के गर्भगृह से सुनाई पड़ती है पायल की झनकार!
विराजते हैं जहां वनचारी के मस्तक पर शिव !


भुगतना पड़ रहा खामियाजा
उधर, फरसे से छेड़छाड़ का खामियाजा इस जाति को अब भी भुगतना पड़ रहा है. कई पीढ़ियों के बाद आज भी उस जाति का कोई व्यक्ति टांगीनाथ धाम के आस-पास के गांवों में नहीं रह पाता. स्थानीय लोग (Local People) ऐसा कहते हैं कि उक्त घटना के बाद से इलाके में उक्त खास जाति के लोगों की एक-एक कर मौत होने लगी. डर के मारे उन्होंने अपना ठिकाना बदल लिया और अब भी धाम के आसपास फटकने से डरते हैं. टांगीनाथ धाम (Tanginath Dham) में सैकड़ों की संख्या में शिवलिंग और प्राचीन प्रतिमाएं खुले आसमान के नीचे पड़ी हैं. ये प्रतिमाएं उत्कल के भुवनेश्वर, मुक्तेश्वर, गौरी केदार आदि स्थानों से खुदाई में प्राप्त मूर्तियों से मेल खाती हैं.

#Tapmanlive

अपनी राय दें