प्राचार्य को सम्मानित किया ब्रह्मर्षि विकास संगठन ने
तापमान लाइव ब्यूरो
18 मार्च 2024
Muzaffarpur : ब्रह्मर्षि विकास संगठन, मुजफ्फरपुर ने रामदयालु सिंह महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Ramdayalu Singh College, Muzaffarpur) के प्राचार्य पद पर प्रो. (डा.) अनिता सिंह (Pro. (Dr.) Anita Singh) की पदस्थापना का स्वागत किया है. संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें सम्मानित एवं अभिनंदन किया. प्रतिनिधिमंडल में संगठन के महासचिव सुनील कुमार, उपमहासचिव उपेन्द्र कुमार, मीडिया प्रभारी अमित कुमार आदि थे. शिक्षित परिवार से आने वालीं प्रो. अनिता सिंह रामदयाुल सिंह महाविद्यालय में ही अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थीं. अंग्रेजी के प्राध्यापक के तौर पर उनकी बहाली 20 जनवरी 1992 को हुई थी. 02 मार्च 2024 को उन्होंने प्राचार्य के पद पर योगदान दिया.
हैं शिक्षित परिवार से
प्रो. अनिता सिंह के पति संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) सेवानिवृत्त अभियंता हैं. उनके पिता प्रो. ओमप्रकाश आर्य कालेज आफ कामर्स, पटना में अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष थे. रामदयालु सिंह महाविद्यालय में प्राचार्य के तौर पर उनकी पदस्थापना से प्राध्यापकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं छात्रों में हर्ष है. ब्रह्मर्षि विकास संगठन को उम्मीद है कि प्रो. अनिता सिंह के कार्यकाल में महाविद्यालय निरंतर प्रगति की ओर उन्मुख रहेगा, गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन का क्रम बना रहेगा. छात्रों का भविष्य चमकेगा.