तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

इस दानशीलता की वर्तमान में कोई मिसाल नहीं

शेयर करें:

मदन मोहन ठाकुर
25 दिसम्बर, 2021

SITAMARHI : वर्तमान समय में ऐसी उदारता-दानशीलता बहुत कम देखने को मिलती है. बिहार विधान परिषद में JDU विधायक दल के उपनेता देवेश चन्द्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) ने इस मामले में जो कुछ किया है वह वाकई बेमिसाल है. ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन के 15 साल बेमिसाल कार्यकाल’ कार्यक्रम के अवसर पर उन्होंने सीतामढ़ी जिले के रून्नी सैदपुर (Runnisaidpur) थाना क्षेत्र के जगदीशा अथरी स्थित अपना पुश्तैनी मकान और जमीन वहीं संचालित अवध ठाकुर रंभा देवी सरस्वती शिशु मंदिर (Awadh Thakur Rambha Devi Saraswati Shishu Mandir) को दान कर दिया है. बजाप्ते उसका निबंधन भी करा दिया है.

इस भवन एवं भूमि पर देवेश चन्द्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) के माता-पिता के नाम पर पूर्व से ही लोक शिक्षा समिति की बाल इकाई के रूप में अवध ठाकुर रंभा देवी सरस्वती शिशु मंदिर का संचालन हो रहा था. इसका रकवा 26.25 डिसमिल है.रजिस्ट्री लोक शिक्षा समिति बिहार, मुजफ्फरपुर के नाम हुई है. मुकेश नंदन इसके पदेन प्रदेश सचिव हैं. उनकी इस पहल का क्षेत्र के लोगों ने दिल खोलकर सराहना की है.

अवध ठाकुर रंभा देवी सरस्वती शिशु मंदिर.

इस मकान एवं भूमि की कीमत सर्किल रेट पर 42 लाख 31 हजार निर्धारित हुई है, जबकि बाजार दर इससे दो गुणा से अधिक बताया जाता है. विद्यालय (School) की शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिन्हा (Pradip Kumar Sinha) ने देवेश चन्द्र ठाकुर का इस अनुकरणीय पहल के लिए आभार व्यक्त किया है. जदयू के वरिष्ठ नेता एवं प्रसिद्ध अधिवक्ता विमल शुक्ला (Vimal Shukla) ने इसकी प्रशंसा करते हुए कहा है कि देवेश चन्द्र ठाकुर ऐसे राजनीतिज्ञ हैं जिनका संपूर्ण जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित है.


इन्हें भी पढ़ें :
मालतीधारी महाविद्यालय: उच्च शिक्षा में अराजकता का निकृष्ट नमूना!
पूर्वी चंपारण : सांसद की निरपेक्षता ने फैला दी है निराशा


विधान पार्षद देवेश चन्द्र ठाकुर का कहना रहा कि शिक्षा के साथ देश निर्माण एवं अपने माता-पिता को सच्ची श्रद्धांजलि स्वरूप उन्होंने अपना पुश्तैनी भवन एवं भूमि उक्त स्कूल को दान दिया है. सीतामढ़ी जिला BJP के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, रून्नीसैदपुर के जदयू विधायक पंकज मिश्र, परिहार की विधायक गायत्री देवी, रीगा के विधायक मोतीलाल प्रसाद, बथनाहा के विधायक अनिल राम एवं सीतामढ़ी के विधायक डा. मिथिलेश कुमार ने भी देवेश चन्द्र ठाकुर के व्यापक समाजहित वाले इस कदम को हृदय से सराहा है.

#TapmanLive

अपनी राय दें