तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

पूर्णिया : क्या होगी भूमिका एआईएमआईएम की?

शेयर करें:

अशोक कुमार
31 मार्च, 2022

PURNEA : 2019 के संसदीय (Parliament) और 2020 के विधानसभा (Assembly) के चुनावों में कांग्रेस (Congress) और एआईएमआईएम (AIMIM) भी सीमांचल में बड़ी राजनीतिक ताकत के रूप में उभरकर सामने आयी. इसका लाभ उठाने के लिए कांग्रेस नेतृत्व ने पूर्णिया-अररिया-किशनगंज निर्वाचन क्षेत्र से तौसीफ आलम (Tausif Alam) को विधान परिषद (Vidhan Parishad) के चुनाव (Election) के अखाड़े में उतार दिया है. पर, एआईएमआईएम की भूमिका क्या होगी, यह अभी तक अस्पष्ट है.

किशनगंज (Kishanganj) में नये सिरे से कायम राजनीतिक वर्चस्व और पूर्णिया (Purnea) एवं अररिया (Araria) के पुश्तैनी जनाधार के बूते कांग्रेस इस बार इस चुनाव में गुल खिलाने के प्रति पूरी तरह आश्वस्त है. लेकिन, उसकी यह आश्वस्ती चयनित उम्मीदवार की दांव पर लगने वाली आर्थिक हैसियत पर निर्भर करेगी. जो हो, तौसीफ आलम के मैदान में उतरने से नुकसान राजद (RJD) समर्थित उम्मीदवार हाजी अब्दुस सुबहान (Haji Abdus Subhan) को होगा, ऐसा टीकाकारों का मानना है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
कुछ समय पूर्व एआईएमआईएम ने निवर्तमान विधान पार्षद डा. दिलीप जायसवाल (Dr. Dilip Jaiswal) के खिलाफ आग उगलते हुए इस निर्वाचन क्षेत्र समेत विधान परिषद के सभी 24 क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार उतारने की बात कही थी. लेकिन, उस दिशा में उसकी कोई पहल नहीं हुई. इधर गौर करने वाली बात यह हुई कि कथित रूप से डा. दिलीप जायसवाल को घेरने के लिए एआईएमआईएम के एक-दो नेताओं ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) की किशनगंज शाखा (Kishanganj Branch) का मुद्दा उछाल दिया.

उनका कहना रहा कि डा. दिलीप जायसवाल ने किशनगंज स्थित अपने मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (Medical College & Hospital) की तरक्की बाधित न होने देने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की किशनगंज शाखा की राह अवरुद्ध करा दी है. सरकारी धन मिलने में व्यवधान खड़ा करा दिया है. इस आरोप से और कुछ हुआ हो या नहीं, सीमांचल की ठहरी हुई राजनीति में अचानक हलचल पैदा अवश्य हो गयी. वैसे, इस मुद्दे से चुनाव के प्रभावित होने की संभावना को एकबारगी खारिज भी नहीं किया जा सकता.


इन्हें भी पढ़ें :
पूर्णिया : तोड़ पायेगा कोई इस ‘तिलिस्म’ को?
पूर्णिया : तब भी आशान्वित हैं राजद के रणनीतिकार!
फंस गये मंत्री जी… ईमानदारी के फेर में


बकवास बताया
डा. दिलीप जायसवाल ने खुद पर अलीगढ़ विश्वविद्यालय की किशनगंज शाखा से संबधित लगाये गये आरोपों को बकवास बता उसका जोरदार प्रतिवाद किया. उनका कहना रहा कि इसमें कहीं कोई सच्चाई नहीं है. वह भी चाहते हैं कि संपूर्ण व्यवस्था के तहत अपने भवन में अलीगढ़ विश्वविद्यालय की किशनगंज शाखा शीघ्रातिशीघ्र शुरू हो. इसके लिए अपने स्तर से वह प्रयास भी करते रहते हैं.

आम धारणा है कि एआईएमआईएम के तमाम विधायक और स्थानीय नेता भी डा. दिलीप जायसवाल की ‘समाजसेवा’ के कायल हैं. इधर, एआईएमआईएम के चर्चित नेता व लोकप्रिय समाजसेवी अबु सायम (Abu Sayam) ने इस क्षेत्र में पार्टी की भूमिका क्या रहेगी, सांकेतिक रूप में सब कुछ बता दिया. तापमान लाइव से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद के नेता मतदाताओं को भाजपा के खिलाफ भड़काकर राजनीति की रोटी सेंक रहे हैं. लेकिन, डा. दिलीप जायसवाल की भांति एक अस्पताल या यूनिवर्सिटी तो छोड़िए, सीमांचल में एक डिग्री कॉलेज तक की स्थापना नहीं करा सके.

कोई उपलब्धि नहीं
भाजपा (BJP) विरोधी दलों और नेताओं को यह कड़वा जरूर लगेगा. लेकिन, सच यही है. अबु सायम का स्पष्ट कहना रहा कि डा. दिलीप जायसवाल भाजपा के नाम पर वोट नहीं मांग रहे हैं, लोकोपकारी उपलब्धियों पर मांग रहे हैं. दूसरी तरफ राजद और कांग्रेस ने, जो उम्मीदवार उतारे हैं उनके पास वोट मांगने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है.

राजद (RJD) और कांग्रेस (Congress) के पास उपलब्धि के रूप में सिर्फ और सिर्फ भाजपा का खौफ है. इसी खौफ को फैला कर वे मुस्लिम समाज का वोट लूटते हैं और फिर सत्ता सुख की चकाचौंध में विलुप्त हो जाते हैं. डा. अबू सायम की इस बेबाकी से साफ झलकता है कि एआईएमआईएम चाहती है कि बेहतर चिकित्सा की जो सुविधा सीमांचलवासियों को उपलब्ध है, उसमें कोई खलल पैदा नहीं हो.

तौसीफ आलम को है उम्मीद
जहां तक कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार तौसीफ आलम की बात है, तो वह भी किसी दृष्टि से कमतर नहीं हैं. इस चुनाव में एआईएमआईएम के समर्थकों का साथ मिलने के प्रति वह आशान्वित हैं. उनके खुद के द्वारा जतायी गयी इस उम्मीद का आधार यह है कि उनके ससुर इजहार असफी (Ijhar Asfi) कोचाधामन (Kochadhaman) से एआईएमआईएम के विधायक (MLA) हैं. वह समर्थन की राह आसान बनाने का प्रयास कर सकते हैं. पर, एआईएमआईएम का खुला समर्थन उन्हें मिल पायेगा, इसमें संदेह है.

#Tapmanlive

अपनी राय दें